14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lookback 2024: टी20 वर्ल्ड कप से लेकर, रोहित विराट के संन्यास तक, कैसा रहा भारतीय क्रिकेट के लिए यह साल

Lookback 2024: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2024 कुछ मीठा तो कुछ खट्टा रहा. जहां साल की शुरुआत में भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट मैच में पटखनी दी तो बीच में टी20 वर्ल्ड कप जीतने का स्वाद मिला. लेकिन साल के अंत तक आते-आते भारत को अपने घर में ही 12 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी.

Lookback 2024: भारतीय टीम ने इस साल कुल 13 टेस्ट मैच खेले जिसमें द. अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में जीत मिली, तो इंग्लैंड को पांच मैचों की सीरीज में 4-1 से हराया. बांग्लादेश को भी 2-0 से हराया. लेकिन अक्टूबर नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 0-3 से क्लीन स्वीप जैसी शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. इस हार के बाद भारत के WTC फाइनल में पहुंचने के लिए भी मुश्किल पैदा हो गई. हाल ही में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेले, जिनमें से एक में उसे जीत और दूसरे मैच में हार नसीब हुई.

टी20 क्रिकेट में भारत ने दिखाई बादशाहत

भारत के लिए सबसे सुखद मौका टी20 क्रिकेट में आया जब उसने 29 जून को 17 साल बाद वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीती. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने किसी भी आईसीसी ट्रॉफी को जीतने का सिलसिला 11 साल बाद तोड़ा. इसके तुरंत बाद कप्तान रोहित और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अब वे भारतीय क्रिकेट की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान हैं. 

वर्ल्ड कप के अलावा भारत ने इस साल 18 टी20 मैच खेले. पांच देशों के खिलाफ खेली गई प्रत्येक सीरीज में भारतीय टीम ने जीत हासिल की. अफगानिस्तान को 3-0 से, जिम्बॉब्वे को 4-1 से, श्रीलंका को 3-0 से, बांग्लादेश को 3-0 से और द. अफ्रीका को 3-1 से हराया. रोहित के रिटायरमेंट के बाद भारत को सूर्यकुमार यादव के रूप में नया टी20 कप्तान भी मिल गया. द. अफ्रीका के खिलाफ टी20 मुकाबलों में संजू सैमसन और तिलक वर्मा ने दो शतक ठोक कर गजब का तहलका मचाया था.

Image 2024 11 24T084233.109
पर्थ टेस्ट में शतक लगाने के बाद यशस्वी जायसवाल

ICC Rankings में रहा भारत का जलवा

इस साल की रैंकिंग में भी भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. वनडे, टी20 और टेस्ट तीनों में वह टॉप पर रहा. भारत फिलहाल टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर फिसल गया है, लेकिन अन्य दोनों फॉर्मेट में वह नंबर वन बना हुआ है. पुरुषों की बल्लेबाजी की रैंकिंग में भी भारतीय टीम के रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली क्रमशः दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. टी20 क्रिकेटर्स की ऑलराउंडर्स की रैंकिंग हार्दिक पांड्या भी नंबर वन पर हैं. टेस्ट रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया.

भारतीय टीम को मिला नया हेड कोच

टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय टीम के लिए बैटिंग और बॉलिंग में नए कोच की नियुक्ति कर दी. गौतम गंभीर हेड कोच बने तो मोर्ने मोर्केल को बॉलिंग कोच बनाया गया. साथ में डच खिलाड़ी रेयान डोशेट को सहायक कोच नियुक्त किया गया. जबकि अभिषेक नायर भारतीय क्रिकेट टीम के सहायक कोच बने.

Image 91
अभिषेक नायर और गौतम गंभीर.

साल की एकमात्र सीरीज में झेलनी पड़ी हार

भारत ने इस साल केवल एक वनडे सीरीज खेली और उसमें भी उसे हार झेलनी पड़ी. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज को श्रीलंका ने 2-0 से जीता. भारत ने पहला वनडे मैच ड्रॉ कराने के बाद दूसरा ओडीआई 32 रन से तो तीसरा वनडे मैच 110 रन से गंवाया.

WTC में तीसरे स्थान पर फिसला भारत, ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भी खेल सकेगा फाइनल? जानिए समीकरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें