18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे के साथ फ्लाइट में सफर करते समय रखें इन बातों का ख्याल

Parenting Tips: बच्चे के साथ फ्लाइट में यात्रा करना निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन यदि आप इन टिप्स का पालन करेंगे, तो यात्रा को सुखद और आरामदायक बना सकते हैं.

Parenting Tips: बच्चों के साथ सफर करना खासकर फ्लाइट में एक चुनौतीपूर्ण अनुभव हो सकता है. लेकिन कुछ तैयारी और सावधानी से इसे आरामदायक और सुखद बनाया जा सकता है. अगर आपके पास छोटा बच्चा है और आप फ्लाइट में यात्रा करने जा रहे हैं, तो इन जरूरी टिप्स को ध्यान में रखें, ताकि सफर सुरक्षित और आरामदायक हो सके.

बच्चे की फ्लाइट टिकट

अगर आपका बच्चा 2 साल से ज्यादा का है तो उसका फ्लाइट टिकट लेना जरूरी है. इन्फेंट्स के लिए भी कुछ एयरलाइंस विशेष नियम देती हैं. जैसे कि बच्चे के लिए एक सीट फ्री होती है, जबकि 2 साल से ऊपर के बच्चों के लिए पूरी टिकट ली जाती है. यात्रा से पहले इस बात को सुनिश्चित कर लें.

फार्मूला दूध और जूस का रखें ध्यान

बच्चे के लिए मिल्क, फार्मूला दूध या जो कुछ भी वो पीता है, उसे हमेशा अपने बैग में पैक कर लें. एयरपोर्ट पर आपको ये चीजें चेक करवानी पड़ सकती हैं. लेकिन चूंकि आप बच्चे के साथ यात्रा कर रहे हैं इन्हें ले जाने की अनुमति होगी. बच्चों के लिए जरूरी खाद्य सामग्री जैसे जूस या दूध का पाउडर भी रखें.

Also Read : Health Benefits: नींबू-पानी में मिला लें ये छोटा सा बीज, दिखेंगे हमेशा जवान

कान के दर्द से बचाव

फ्लाइट के टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान बच्चों को कान में दर्द हो सकता है. खासकर जब एयर प्रेशर बदलता है. इस दर्द से बचने के लिए बच्चे को समय-समय पर दूध पिलाएं या उसे कुछ खाने के लिए दें. इससे कानों में होने वाली परेशानी कम होगी और बच्चा आराम से सफर कर पाएगा.

फ्लाइट अटेंडेंट से मदद लेने में संकोच न करें

बच्चे के साथ यात्रा करते वक्त कई बार आपको कुछ मदद की आवश्यकता पड़ सकती है जैसे बच्चे की बोतल गर्म करना. फ्लाइट अटेंडेंट्स से इस बारे में मदद लेने में संकोच न करें, क्योंकि वे आपकी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.

बच्चों के पसंदीदा सामान साथ रखें

अपने बच्चे की पसंदीदा किताब, खिलौने और दवाइयों को साथ रखें. यह चीजें बच्चे को व्यस्त रखने में मदद करती हैं और उसे शांत रखती हैं. इसके अलावा, बर्प क्लॉथ और अतिरिक्त कपड़े भी रखें.ताकि किसी भी आपात स्थिति में आप बच्चे की देखभाल कर सकें.

also read : Hair- Nail Cutting Astro Tips: जानें सप्ताह में किस दिन बाल और नाखून काटने से होंगे मालामाल

फ्लाइट में बैठने के दौरान बच्चे की देखभाल

बच्चे के साथ फ्लाइट में बैठना कभी-कभी थका देने वाला हो सकता है. इसलिए बच्चे को आराम से बिठाने के लिए कुछ तकिए, ब्लैंकेट और अतिरिक्त सहारा साथ रखें. इससे बच्चा आराम से बैठ सकेगा और यात्रा के दौरान ज्यादा परेशान नहीं होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें