मैक्लुस्कीगंज. बारिश के बाद मैक्लुस्कीगंज में घना कोहरा छा गया है. साथ ही ठंड भी बढ़ गयी है. मंगलवार की सुबह 7:30 बजे से मैक्लुस्कीगंज और आसपास के नावडीह, हेसालौंग, लपरा, मायापुर, चीनाटांड़, जोभिया, दुल्ली सहित अन्य जगहों को घने कोहरे ने अपने आगोश में लेना शुरू किया. दिन के लगभग 9:30 बजे तक कोहरा का प्रकोप रहा. कोहरे के कारण रेल और हाइवे पर गुजरने वाले वाहनों व राहगीरों को लाइट जलाकर चलना पड़ा. वाहनों की रफ्तार भी धीमी रही. रेल परिचालन में भी व्यवधान पड़ा, घने कोहरे के कारण ट्रेनों सहित उक्त मार्ग से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहनों की रफ्तार धीमी रही. घना कोहरा से विजिबिलिटी भी 10 से 15 मीटर के लगभग रही. मैक्लुस्कीगंज निवासी एंग्लो इंडियन समुदाय के नेलसन पॉल बॉबी गॉर्डन ने सुबह छह बजे तापमान मापक यंत्र से गंज का न्यूनतम तापमान लगभग 11 डिग्री रिकॉर्ड किया. वातावरण ठंडा होने के कारण लोग जल्दी ही अपने कार्यों को निपटाकर घरों का रुख कर रहे हैं. कई जगहों पर लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. प्रबुद्धजनों ने मैक्लुस्कीगंज के क्षेत्र में अंचल प्रशासन से अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को ठंड व कोहरा से परेशानी का सामना करना पड़ा. दिन के लगभग साढ़े नौ बजे खिली धूप से लोगों ने राहत की सांस ली, मौसम खुशनुमा रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है