Tirhut MLC Election Result: बिहार विधान परिषद के तिरहुत स्नातक उपचुनाव में दूसरी वरीयता के मतों की गिनती के बाद शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी को विजेता घोषित किया गया. उन्होंने जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी डॉ. विनायक गौतम को 10,915 मतों से हराया. बंशीधर ब्रजवासी को कुल 27,744 वोट मिले, जबकि डॉ. विनायक गौतम को 16,829 वोट प्राप्त हुए.
पहली वरीयता के मतों की गिनती नौ राउंड में की गई
पहली वरीयता के कुल 75,886 मतों में से बंशीधर ब्रजवासी को 23,003 वोट मिले, जबकि डॉ. विनायक गौतम को 12,467 वोट मिले. तीसरे स्थान पर राजद के गोपी किशन रहे, जिनको 11,600 वोट मिले, जबकि चौथे स्थान पर जदयू के अभिषेक झा को 10,316 वोट मिले. पहली वरीयता के मतों की गिनती नौ राउंड में की गई, जिसमें बंशीधर ब्रजवासी ने लगातार अपनी बढ़त बनाए रखी. वे पहले राउंड से ही अपने निकटतम प्रतिद्वंदी डॉ. विनायक गौतम से 1,300 से लेकर 1,500 वोटों तक आगे रहे.
सुबह 7:50 बजे से शुरू हुई गिनती
दूसरी वरीयता के मतों की गिनती सुबह 7:50 बजे से शुरू हुई और जैसे-जैसे परिणाम सामने आते गए, बंशीधर ब्रजवासी की जीत सुनिश्चित हो गई. शाम 5:30 बजे तक हुई गिनती के बाद, निर्वाची अधिकारी और प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम और अन्य अधिकारियों ने उन्हें विजयी प्रमाण पत्र प्रदान किया.
ये भी पढ़े: नए साल पर मुजफ्फरपुर के पार्क होंगे हाईटेक, सुरक्षा में AI तकनीक का उपयोग, जानें और क्या होगा खास
दूसरी वरीयता के बाद बंशीधर ब्रजवासी को कुल इतने वोट मिले
इस चुनाव में कुल 18 प्रत्याशियों को वोट मिले, जिनमें बंशीधर ब्रजवासी को सबसे अधिक पहली वरीयता के वोट मिले. कुल 69,043 वोट वैध पाए गए, जबकि 6,843 वोट अवैध रहे. दूसरी वरीयता के बाद बंशीधर ब्रजवासी को कुल 27,744 वोट मिले, जबकि डॉ. विनायक गौतम को 16,829 वोट मिले, जिससे बंशीधर ब्रजवासी की जीत पक्की हो गई.