Tourist Place In Giridih, गिरिडीह : गिरिडीह के पर्यटन स्थल खंडोली में साइबेरियन पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है. हाल में बड़ी संख्या में साइबेरियन पक्षियों के पहुंचने से झील गुलजार हो गयी है. यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए ये पक्षी आकर्षण के केंद्र बने हुए हैं. बता दें कि खंडोली में साइबेरियन पक्षियों का आगमन हर साल अक्टूबर-नवंबर में होता है, जब ये पक्षी अपने प्रवास के दौरान भारत आते हैं. यहां का माहौल साइबेरियन पक्षियों के कारण बहुत ही आकर्षक और रोमांचक हो गया है.
साइबेरियन पक्षियों के आगमन से आकर्षक हो जाता है खंडोली
जानकार बताते हैं कि गिरिडीह के खंडोली में साइबेरियन पक्षियों के आगमन के दौरान विभिन्न प्रजातियों के पक्षियों को देखा जा सकता है. इनमें से साइबेरियन क्रेन, साइबेरियन गूज और साइबेरियन स्वान प्रमुख प्रजातियां हैं. खंडोली का प्राकृतिक सौंदर्य साइबेरियन पक्षियों के आगमन के दौरान और भी अधिक आकर्षक हो जाता है. यहां के हरे-भरे जंगल, झीलें और पहाड़ियां पक्षियों के लिए एक आदर्श आवास प्रदान करती है.
Also Read: Christmas 2024: क्लासिक क्रिसमस कैरोल्स कौन कौन से हैं ? जानें इनके पीछे की कहानियां
पर्यटक साइबेरियन पक्षी के साथ लेना चाहते हैं फोटो
खंडोली में साइबेरियन पक्षियों के आगमन के दौरान पक्षी दर्शन एक लोकप्रिय गतिविधि है. खंडोली में नौका विहार करने के दौरान पर्यटक इन साइबेरियन पक्षियों के साथ फोटो लेने पसंद करते हैं. इस संबंध में पक्षियों पर शोध करने वाले डॉ गौतम कुमार ने बताया कि यहां पर कई प्रजाति के साइबेरियन पक्षी पहुंचते हैं. बताया कि इस मौसम में तिब्बत, मंगोलिया, मध्य एशिया से पक्षी विभिन्न जलाशयों में दस्तक देते हैं. ये प्रवासी पक्षी यहां दिसंबर मध्य से जनवरी माह तक अपना ठिकाना बनाते हैं. फिर अनुकूल वातावरण के लिए यह अपना स्थान बदलते हुए मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में स्वदेश लौट जाते हैं. उन्होंने खंडोली जलाशय को पक्षियों के लिए संरक्षित क्षेत्र घोषित करने की मांग जिला प्रशासन से की है.
Also Read: Jharkhand News: ऑटोमोबाइल बाजार में तेजी से डीलर उत्साहित, अब तक हो चुकी है इतने वाहनों की बिक्री