17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में तस्करी की बड़ी कार्रवाई, नारियल के बोरे में छिपा मिली विदेशी शराब की खेप

Bihar Liquor Ban: मुजफ्फरपुर के पक्की सराय इलाके में उत्पाद विभाग की टीम ने एक मालवाहक पिकअप से विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

Bihar Liquor Ban: मुजफ्फरपुर के पक्की सराय इलाके में उत्पाद विभाग की टीम ने एक मालवाहक पिकअप से विदेशी शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. शराब की खेप को नारियल के बोरे के नीचे छिपाकर रखा गया था, जिससे यह शराब का कारोबार बड़े पैमाने पर चलने का अंदाजा लगाया जा सकता है. पिकअप की तलाशी के दौरान शराब की कार्टन बरामद की गई, जिसके बाद टीम ने शराब और पिकअप को जब्त कर लिया.

तलाशी के दौरान नारियल के बोरे के नीचे शराब की खेप मिली

सूचना मिलने पर छापेमारी के लिए टीम गठित की गई थी, लेकिन जैसे ही शराब तस्कर को टीम के आने का अहसास हुआ, वह मौके से फरार हो गया. इस कार्रवाई में टीम ने दो गाड़ियों का इस्तेमाल किया, और पिकअप की तलाशी के दौरान नारियल के बोरे के नीचे शराब की खेप मिली.

ये भी पढ़े: तिरहुत उपचुनाव में बंशीधर ब्रजवासी ने मचाई धूम, रोमांचक मुकाबले के बाद मिली शानदार जीत

आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज

टीम ने फरार तस्कर की पहचान कर उसे नामजद करते हुए पिकअप मालिक और अन्य आरोपियों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.यह कार्रवाई अवैध शराब कारोबार के खिलाफ उत्पाद विभाग की सख्त कार्रवाई का हिस्सा है, और अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें