22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुहासे की चपेट में रहा जिला, दिन में लाइट जलाकर चला वाहन

जिला मुख्यालय समेत पूरा क्षेत्र मंगलवार को कुहासा व शीतलहरी की चपेट में रहा. इससे पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया.

10 दिसंबर

फोटो संख्या-09

कैप्शन- कोहरे के कारण लाइट जलाकर वाहन चलाते चालक, आग तापते लोग

प्रभात खबर टीम, पाकुड़

जिला मुख्यालय समेत पूरा क्षेत्र मंगलवार को कुहासा व शीतलहरी की चपेट में रहा. इससे पूरा जनजीवन प्रभावित हो गया. आलम यह था कि कुछ गज की दूरी भी मुश्किल से नजर आ रही थी. दिन में भी अंधेरा सा प्रतीत हो रहा था. सड़कों पर वाहन लाइट जला कर रेंगते नजर आए. कुहासे का यह नजारा लोगों को घरों में दुबके रहने पर विवश कर दिया. दोपहर बाद सूर्य दर्शन हुए. कुहासे के कारण आम जनजीवन अस्त व्यस्त रहा. शहर की अधिकतर दुकानें दिन के 11 बजे के बाद खुली. वहीं ग्रामीण इलाकों में ठंड से लोग परेशान रहे. लिट्टीपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार कोहरे की वजह से सड़कों में आवाजाही करने वाले वाहन कछुए की चाल से चलते नजर आए. वही कोहरे की वजह से क्षेत्र में तापमान में काफी गिरावट आया है. जिसकी वजह से लोग अपने अपने घरों में दुबकने को मजबूर हो गए. क्षेत्र में घना कोहरा छाए रहने से क्षेत्र के किसानों की चेहरे में काफी खुशी हो रही है. किसानों का कहना है कि यह धुंध बरसात जैसा काम करती है और गेहूं की फसल तथा सरसों की फसल में इसका बहुत फायदा मिलने वाला है. पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा. घने कोहरे के साथ कड़ाके की ठंड का बेहद असर देखा गया. कोहरे और कड़ाके की ठंड के कारण लोगो को नियमित कार्य निष्पादन में दिक्कतें झेलनी पड़ी. ठंढ़ से बचने के लिए लोगों को अलाव का सहारा लेते हुए भी देखा गया. मंगलवार को साप्ताहिक हाट में भी लोगों का आवाजाही कम देखी गई.

शहर के चौक चौराहों पर की गई अलाव की व्यवस्था

नप द्वारा चौक चौराहा पर अलाव बढ़ती ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई. नगर परिषद कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार शहर के मदर टेरेसा चौक, अंबेडकर चौक, रेलवे फाटक, सुभाष चौक, हॉस्पिटल मोड, गांधी चौक पर अलाव की व्यवस्था की गई है.

23 डिग्री रहा अधिकतम तापमान

कुहासे व बादल के कारण तापमान में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार को सुबह से ही आसमान में घना कोहरा छाया रहा. जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. जिले में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. इधर मौसम विभाग की रिपोर्ट की माने तो आने वाले समय में न्यूनतम तापमान में आगे भी गिरावट होने की संभावना है.

आने वाले चारों दिनों के संभावित तापमान

दिन अधि0 न्यू0

बुधवार 26 11

गुरूवार 25 10

शुक्रवार 25 10

शनिवार 26 11

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें