पाकुड़. मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के जिकरहटी के समीप सड़क दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल मुर्शिदाबाद के एलिजाबाड़ा निवासी मोहम्मद एजदानी व बारेस्टर के रूप में हुई है. मुफ्फसिल थाने के अनुसार बाइक चालक ने अपना संतुलन खो दिया और एक पेड़ से जाकर टकरा गयी. आसपास के लोगों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मुफ्फसिल थाने के एसआइ मिथुन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो की मौत हुई है. पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल लाया गया है. शाम होने के कारण पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है. मृतक का बुधवार पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है