रांची. झारखंड की अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम ने 68वीं राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता 2024-25 का खिताब जीत लिया. जम्मू-कश्मीर में छह दिसंबर से शुरू हुई इस राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में झारखंड की बालिकाओं ने हरियाणा को 1-0 से पराजित किया. झारखंड की ओर से मैच का एकमात्र गोल अनुष्का कुमारी ने किया. चैंपियन टीम के 12 दिसंबर को रांची लौटने पर शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से स्वागत समारोह आयोजित करने की योजना है. टीम के कोच इमरान खान, जबकि मैनेजर बिंदु कुजूर हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विजेता टीम को बधाई दी है. वहीं, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विभागीय सचिव उमाशंकर सिंह, शिक्षा परियोजना निदेशक शशि रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन सोरेंग समेत अन्य पदाधिकारियों ने टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है