अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने मृत घोषित किया, घरवालों ने जतायी हत्या की आशंका
Jamshedpur News :
मानगो छोटा पुल पर मंगलवार को मानगो जवाहर नगर रोड नंबर-13 डी निवासी अख्तर इमाम की संदिग्ध मौत हो गयी. मंगलवार को अख्तर इमाम लहूलुहान हालत में छोटा पुल पर स्कूटी के साथ गिरे पड़े थे. मगर जुटी भीड़ में से किसी ने संवेदनशीलता नहीं दिखायी. लोग वीडियो बनाते रहे. करीब 10 मिनट बाद मानगो एकरा कॉलोनी का अब्दुल रहमान वहां पहुंचा. उसने मानवता दिखाते हुये टेंपो रोक कर अख्तर इमाम को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी. घटना अपराहन करीब 1.50 बजे की है.सूचना मिलने पर मानगो थाना की पुलिस भी पहुंची. लेकिन तबतक अब्दुल रहमान ने अख्तर इमाम को अस्पताल पहुंचा दिया था. जानकारी मिलने पर अब्दुल रहमान के घरवाले एमजीएम अस्पताल पहुंचे. मृतक इलेक्ट्रिशियन था. उसके दो बच्चे हैं. वह मानगो से साकची की ओर जा रहे थे. अख्तर की मौत की पुष्टि होने पर घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल था. शुरुआत में कुछ लोगों ने बताया कि अख्तर की स्कूटी छोटे पुल पर बने फुटपाथ के किनारे से टकरा गया, जिससे गिरने से उसकी मौत हो गयी. लेकिन घरवालों ने अख्तर की मौत को हत्या करार दिया है. मृतक के बड़े भाई अंसर इमाम के अनुसार भाई की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई है, बल्कि किसी ने भाई के सिर पर पीछे से हमला किया है. जिससे चोट लगने से उसकी मौत हुई है. पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच करे. शव को फिलहाल एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है