प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय शैक्षणिक परिसर स्थित विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग में मंगलवार को मानवाधिकार दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ अर्जुन कुमार यादव ने की.विभागाध्यक्ष ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद विश्व के नेताओं ने विश्व में शांति व समृद्धि को स्थायी बनाने के लिए मानव अधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (यूडीएचआर) को 10 दिसंबर 1948 को अपनाया. उन्होंने बताया कि इस वर्ष मानवाधिकार दिवस की थीम “हमारा अधिकार, हमारा भविष्य, बिल्कुल अभी ” है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए विभाग की अस्सिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ अर्पणा सिंह ने कहा कि मानवाधिकार दिवस हम सभी को सशक्त बनाता है. मौके पर डॉ शशांक मिश्रा, सहायक सहायक यतेंद्र कुमार मुन्ना, शोधार्थी राजेश कुमार, जयदीप मोनू, स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की छात्रा काजल, सुमन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है