20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानवाधिकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले सम्मानित

- मानव अधिकार संगठन की ओर से सम्मान समारोह आयोजित

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मानवाधिकार संगठन भागलपुर की ओर से मंगलवार को आजादी, बराबरी और सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन मानवाधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हुआ. संगठन के महासचिव अजीत कुमार सिंह ने कहा कि सच्ची आजादी तभी संभव है, जब समानता और सम्मान हर व्यक्ति के अधिकारों का हिस्सा बने. वरिष्ठ सदस्य उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हर व्यक्ति को समान अवसर मिले और भेदभाव मिटे. उन्होंने भेदभाव समाप्त करने के लिए कानूनी सुधार करने और आपराधिक न्याय प्रणाली में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया. कार्यक्रम में समाज सेवा और मानवाधिकार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को स्वस्ति सम्मान से सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वालों में आयुर्वेदिक चिकित्सा के पद्धति डॉ चंद्र भूषण सिंह, देवभाषा संस्कृत का विदेशों में प्रचार-प्रसार के लिए पुण्डरीकाक्ष पाठक को दिया गया.

विनम्रता से लोगों को हेलमेट पहनाने वाले जगदीशपुर के धनंजय सम्मानित

गंगा में डूब रहे बच्चों की जिंदगी बचाने के लिए मुंगेर के महंत डॉ देवनायक दास, अग्नि पीड़ितों की सेवा के लिए कहलगांव के भरत कुमार रूंगटा, जुझारूपन एवं संवेदनशीलता के लिए बांका के रौशन सिंह राठौड़, प्राचीनतम खेल लगोरी को बढ़ावा देने के लिए मुंगेर के अभिषेक कुमार यादव, गरीब बच्चियों की शादी विवाह कराने के लिए बांका के मृत्युंजय कुमार, विनम्रता से लोगों को हेलमेट पहनाने के लिए जगदीशपुर के धनंजय कुमार पासवान, सूचना का अधिकार के द्वारा विश्वविद्यालय की त्रुटियों को उजागर करने के लिए संतोष कुमार श्रीवास्तव, गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा में आर्थिक सहयोग करने के लिए एजाज नसीम शामिल हैं. संगठन के सदस्य उस्मान आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें