22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : डीसी ने कांके सीओ को शो कॉज करने और वेतन रोकने का दिया निर्देश

डीसी के औचक निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये अंचलाधिकारी. उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी और कर्मी समय पर कार्यालय आयें. पूरी कार्यावधि के दौरान तन्मयता से काम करें.

रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को कांके प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अंचलाधिकारी जय कुमार अनुपस्थित पाये गये. उपायुक्त ने अंचलाधिकारी को शो कॉज करने और उनका वेतन रोकने का निर्देश दिया. साथ ही कांके अंचल के अमीन रामलाल महतो के नौ एवं 10 दिसंबर को हेहल अंचल में कार्य किये जाने को सत्यापित कराने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि सभी पदाधिकारी और कर्मी समय पर कार्यालय आयें. पूरी कार्यावधि के दौरान तन्मयता से काम करें. साथ ही आम लोगों की समस्याओं का निष्पादन करें.

उपस्थिति की जांच की

शाम लगभग साढ़े चार बजे प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंचते ही उपायुक्त ने बायोमीट्रिक अटेंडेंस में पदाधिकारियों और कर्मियों की उपस्थिति की जांच की.

आम लोगों को कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े

उपायुक्त ने प्रखंड सह अंचल के लॉग बुक, आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, जन शिकायत, पेंशन और अन्य मामलों की जांच की. अंचल के अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में म्यूटेशन के लंबित मामलों की जानकारी ली. साथ ही शीघ्र मामलों का निष्पादन करने को कहा. कहा : सभी यह सुनिश्चित करें कि आम लोगों को बेवजह कार्यालय का चक्कर न काटना पड़े. साथ ही प्रमुख स्थानों पर अलाव की समुचित व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान डीसी ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर का भी भ्रमण किया.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांके का भी निरीक्षण

उपायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांके का भी निरीक्षण किया. उन्होंने सभी पालियों में चिकित्सकों और कर्मियों की उपस्थिति की जांच की. साथ ही समय पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी वार्डों में पानी, साफ-सफाई, जेनरेटर, सोलर सिस्टम एवं अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें