11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत से लाभ उठायें: सचिव

विधिक जागरूकता शिविर लगा

सिमडेगा

. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंगलवार को ठेठईटांगर प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में विधान से समाधान कार्यक्रम के तहत जागरूकता शिविर लगाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्राधिकार के सचिव मरियम हेमरोम व विशिष्ट अतिथि के रूप में चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव, असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल उपस्थित थे. कार्यक्रम में प्राधिकार के सचिव मरियम हेमरोम ने विधान से समाधान कानून, क्यूआर कोड व जिला विधिक सेवा प्राधिकार से मिलने वाली निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में जानकारी दी. उन्होंने डायन प्रथा, घरेलू हिंसा व जिला विधिक सेवा प्राधिकार सिमडेगा से मिलने वाली सुविधाओं के बारे में बताया. सचिव ने कहा कि लोग समझौते योग्य मामलों के निष्पादन के लिए लोक अदालत या स्थायी लोक अदालत का सहारा ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि स्थायी लोक अदालत में किसी तरह की फीस नहीं ली जाती है. उन्होंने 14 दिसंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे जानकारी देते हुए लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की. असिस्टेंट एलएडीसीएस सुकोमल ने पॉक्सो एक्ट से संबंधित जानकारी दी गयी. चीफ एलएडीसीएस प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने जेल में रहने वाले कैदियों को मिलने वाली निःशुल्क सरकारी सहायता के बारे में बताया. उन्होंने महिला उत्पीड़न उन्मूलन को लेकर बने कानूनों को भी बताया. उपभोक्ता फोरम की सदस्य लता तिर्की ने उपभोक्ता फोरम से मिलने वाली सुविधा की जानकारी दी. अधिवक्ता लुदाम बाहा सांगा ने बाहर काम करने जाने वाले श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन के बारे जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जब कोई काम करने बाहर जाये, तो श्रम विभाग से जरूर रजिस्ट्रेशन करा लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें