मिहिजाम. चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना के आमलादही मार्केट में अवैध रूप से निर्मित दुकानों व झोपड़ियों को चिरेका प्रशासन ने मंगलवार को ध्वस्त कर दिया. बता दें कि चिरेका प्रशासन की ओर से इन दिनों अतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत आमलादही मार्केट में यह अभियान चलाया गया. चिरेका प्रशासन ने बताया कि अतिक्रणकारियों की ओर से गैरकानूनी तौर पर निर्मित ढांचों को ध्वस्त किया गया है. 21 अगस्त को संपदा विभाग ने उन स्थलों को निरिक्षण किया था. अवैध तौर पर निर्मित झोपड़ियों व दुकानों में रहने वाले लोगों को सात दिनों में स्थान खाली करने को कहा गया था. पर्याप्त समय देने के बाद नौ सितंबर को सरकारी संपत्ति अधिनियम 1971 के तहत इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया. 25 सितंबर को इसी एक्ट के तहत इन्हें नोटिस दिया गया, लेकिन स्थान खाली नहीं करने पर अतिक्रमण को हटाया गया है. अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान सुरक्षा को लेकर आरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है