मुजफ्फरपुर. मातृ मृत्यु दर राेकने के लिए सुरक्षित गर्भपात यानी कंप्रीहंसिव एबाॅर्शन केयर के लिए प्रमंडलस्तरीय चिकित्सकाें काे ट्रेनिंग दी जायेगी. इसकाे लेकर क्षेत्रीय अपर निदेशक ने शिड्यल जारी किया है. वितीय वर्ष 2024-25 के लिए यह ट्रेनिंग प्रमंडल के सभी जिलाें में दी जायेगी. एसकेएमसीएच के एमसीएच में 13 दिसंबर से यह ट्रेनिंग हाेगी. इसमें डाॅ प्रतिमा, डाॅ प्रीति सिंह, डाॅ स्वर्णलता दास, डाॅ अजित कुुमार, डाॅ नीतेश कुमार, डाॅ अनिमेश 12 दिवसीय ट्रेनिंग में प्रतिभागियाें काे ट्रेनिंग देगी. वहीं अनामिका कुमारी, नमिता कुमार और मंजूसा कुमारी पहले छह दिन ट्रेनिंग देगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है