गुमला.
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने, सभी परीक्षाओं की सीबीआइ जांच कराने, दोषियों पर कार्रवाई करने व झारखंड में सभी बहाली में हो रही धांधली को रोकने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने मंगलवार को गुमला में महारैली निकाली. महारैली में सैकड़ों छात्र-छात्राएं शामिल हुए. महारैली की शुरुआत कचहरी परिसर से हुई, जो शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होकर गुजरी. महारैली में शामिल युवक-युवतियां अपने हाथ में जेएसएससी सीजीएल परीक्षा को रद्द करने, सभी परीक्षाओं की सीबीआइ जांच कराने, दोषियों पर कार्रवाई करने तथा झारखंड में सभी बहाली में हो रही धांधली को रोकने से संबंधित तख्ती हाथ में थामे झारखंड सरकार हाय-हाय, हेमंत सोरेन मुर्दाबाद जैसे नारे लगाते हुए चल रहे थे. अभ्यर्थियों ने कहा कि झारखंड सरकार की गलत नीतियों से छात्रों को सड़क पर उतरना पड़ा है. झारखंड में होनेवाली बहाली में सीट बेची जा रही है. जब-जब सरकार के खाता में पैसा खाली हुआ है, तब-तब सीट बेच कर खाता भरा जा रहा है. अब चोरी का तरीका बदल गया है. जब से हमारा झारखंड बना है, तब से बहाली में धांधली हो रही है. कई मामलों में तो अभी तक जांच ही चल रही है, जो अभी तक पूरी नहीं हुई है. हम साल पहले से तैयारी करते हैं. लेकिन परीक्षा का समय आता है, तो सीटें बेच दी जाती है. झारखंड सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. अब ऐसा लग रहा है कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए हमें ही कुछ करना होगा, तभी हमारा भविष्य सुधरेगा. अभ्यर्थियों ने कहा कि लोग सोचते हैं कि गुमला के छात्र सोये हैं. लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. आज के आंदोलन के बाद हमारी मांगें पूरी नहीं होती है, तो यह आखिरी चेतावनी है. इसके बाद सीधे रांची विधानसभा कूच करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है