जमुई. दिसंबर माह की शुरुआत होते ही ठंड ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मंगलवार की सुबह शहर घने कोहरे की चादर में पूरा शहर लिपटा रहा. अधिकांश समय तक लोग घरों में दुबके रहे. हालांकि 11 बजे के बाद धूप निकलने से लोगों को राहत मिली, लेकिन दिन भर सर्द हवा चलती रही. तापमान में गिरावट आने से ठंड का असर ज्यादा रहा. सुबह घने कोहरे के कारण दृश्यता भी कम रही. पैदल चलनेवाले लोगों को भी नजदीक से भी कुछ नहीं दिख रहा था. गली मुहल्लों समेत मुख्य सड़कों पर भी कोहरा का असर देखा गया. कोहरे के कारण गाड़ियों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गयी और वाहन रेंगते नजर आ रहे थे. सुबह में भी वाहनों को लाइट जलाकर आवाजाही करनी पड़ी. शाम ढलते ही सर्द पछुआ हवा चलने से ठंड में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. मंगलवार को जिले का अधिकतम तापमान 24 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा. धूप खिलने के बाद भी सर्द हवा चलती रही जिससे लोग गर्म कपड़े में लिपटे रहे. हालांकि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अभी ठंड और बढ़ने की संभावना है.
गर्म कपड़ों और इलेक्ट्रिक सामान की मांग बढ़ी
बढ़ते ठंड से गर्म कपड़े के बाजार में रौनक आ गयी है. जहां रेडिमेड दुकानों में शॉल, स्वेटर, कार्डिगन, जैकेट, ट्रैक सूट, थर्मल इनर वियर की बिक्री बढ़ गयी है. जबकि इलेक्ट्रिक दुकानों में रुम हीटर, गीजर, वार्मर की डिमांड बढ़ गयी है. कई दुकानों में ब्रांडेड व नन ब्रांडेड इन आईटमों की भरमार लगी है. ग्राहक अपने हिसाब से इन सामानों की खरीदारी में लगे हैं.
अगले एक सप्ताह का तापमान
– बुधवार को अधिकतम – 22 न्यूनतम – 09
– गुरुवार को अधिकतम – 23 न्यूनतम – 09– शुक्रवार को अधिकतम – 23 न्यूनतम – 08
– शनिवार को अधिकतम – 23 न्यूनतम – 08– रविवार को – अधिकतम – 23 न्यूनतम – 09
– सोमवार को अधिकतम – 23 न्यूनतम – 09– मंगलवार को अधिकतम – 23 न्यूनतम – 10
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है