22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो दिवसीय रामजानकी विवाहोत्सव मेला का विधायक ने किया उदघाटन

दो दिवसीय रामजानकी विवाहोत्सव मेला का विधायक ने किया उदघाटन

बेलदौर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पीरनगरा पंचायत के केहर मंडल गुड़की हटिया में आयोजित दो दिवसीय रामजानकी विवाहोत्सव मेला का उद्घाटन विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, मुखिया मंजू देवी, मेला अध्यक्ष उदय मंडल आदि ने मंगलवार को किया. इस दौरान विधायक ने मेला ग्राउंड की जमीन उपलब्ध करवाने पर इसकी चहारदीवारी समेत आवश्यक सौन्दर्यीकरण करवाने का भरोसा दिया. उन्होंने जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से अनुरोध किया कि आप जमीन दे, सुदूरवर्ती इलाके के इस चर्चित मेले को आकर्षक व स्थायी बनाने को लेकर आगामी मेले के पूर्व चहारदीवारी करवा दूंगा. वहीं मुखिया मंजू देवी, शिक्षक नेता बृजेश कुमार, मेला अध्यक्ष उदय मंडल ने विकास कार्यों में विधायक के दृढ़ इच्छाशक्ति की सराहना करते ग्रामीणों के सहयोग से मेले परिसर में जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने की बात कही. वहीं मेले में भगवान राम, माता जानकी समेत अन्य देवी देवताओं की प्रतिमा श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा. मौके पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि आनंदी सिंह, मेला कमेटी अध्यक्ष सह समाजसेवी उदय मंडल, संगम कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें