उजियारपुर : अंगारघाट थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम डीजे में बजाये जा रहे ताड़ी वाली ताड़ी पिया द गीत पर हुई झड़प में जमकर मारपीट हुई. बताते हैं कि अंगार पंचायत के वार्ड 5 में एक शादी समारोह के अवसर पर डीजे से अश्लील गीत बजाने को लेकर हुई मारपीट में एक युवक सहित 4 महिलाएं जख्मी हो गई. जख्मी की पहचान अंगार गांव निवासी वार्ड 3 निवासी लक्षमण भगत का पुत्र दयानन्द कुमार बताया गया है. इस बीच सूचना पर अंगारघाट थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर जख्मी को सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज कर आवेदन देने को कहा. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 6 बजे गांव के गनौर महतो की पौत्री की शादी के उपलक्ष्य में देवता पूजन के लिए डीजे के साथ महिलाएं गांव में विभिन्न देवताओं को पूजने के लिए जा रही थी. बताया जाता है कि इस दौरान डीजे से अश्लील गीत गुंजने लगा. जिस पर मौके पर एक घर की छत से ईंट पत्थर बरसने लगा. जिसमें युवक दयानन्द का सर फट गया. वहीं कई महिलाएं भी चोटिल हो गयी. इस बाबत अपर थानाध्यक्ष रविशंकर पांडेय ने बताया कि घटना के बाद डीजे वाला भाग गया था. जख्मी हुए युवक के परिजन को केस के लिए आवेदन देने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है