समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ताजपुर रोड स्थित धर्मपुर चौक के समीप सोमवार रात पुलिस ने लोडेड पिस्टल के साथ एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान चकनूर गांव के मो. इरफान के पुत्र जफरान के रूप में बताई गई है. पकड़े गये आरोपित के पास से पुलिस ने एक लोडेड पिस्टल और दो कारतूस बरामद किया है. मुफ्फसिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि सोमवार रात पुलिस की रात्रि गश्ती दल को ताजपुर रोड धर्मपुर चौक के समीप खड़े आरोपित की गतिविधि पर संदेह हुआ. पुलिस को देखते ही उसके साथ के कुछ लोग भागने लगे. पुलिस ने आरोपित को दबोच लिया. उसकी जांच की. इस दौरान आरोपित की कमर से एक लोडेड पिस्टल बरामद किया गया. इसमें दो कारतूस भी थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपित का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है. सीमावर्ती मुजफ्फरपुर जिला में एक हत्याकांड का वांछित अभियुक्त रह चुका है. स्थानीय स्तर पर उक्त आरोपित की गतिविधि संदेह के घेरे में है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. पकड़े गये आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है