13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीटीईटी परीक्षा 14 व 15 दिसंबर को 12 केंद्रों पर

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 जिले के विभिन्न केंद्रों पर 14 व 15 दिसंबर को आयोजित की जायेगी.

समस्तीपुर : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दिसंबर 2024 जिले के विभिन्न केंद्रों पर 14 व 15 दिसंबर को आयोजित की जायेगी. डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सह सिटी काॅर्डिनेटर नीरज कुमार सिंह ने बताया कि उक्त परीक्षा के सफल संचालन के लिए 12 केंद्र बनाये गये हैं. सेंट पॉल सीनियर सेकेंड्री स्कूल, वीरसिंहपुर, केंद्रीय विद्यालय पूर्व मध्य रेल, सेंट्रल पब्लिक स्कूल, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल, साधना देवी विद्यापीठ पंजाबी काॅलोनी, जेपी सेंट्रल स्कूल मथुरापुर घाट, कैंपस पब्लिक स्कूल पूसा, ग्रीन वैली इंटरनेशनल स्कूल मालीनगर, होली मिशन स्कूल मोहनपुर, डीएवी पब्लिक स्कूल, आरएनएआर काॅलेज, न्यू समस्तीपुर पब्लिक स्कूल विशनपुर जितवारपुर को परीक्षा के आयोजन के लिए केंद्र बनाया गया है. सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं. कक्षा I से V को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पेपर I और कक्षा VI से VIII को पढ़ाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पेपर II जो उम्मीदवार दोनों स्तरों को पढ़ाना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर देने होंगे. उम्मीदवारों को उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने होंगे. आरक्षित श्रेणियों जैसे कि एससी/एसटी/ओबीसी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए योग्यता अंकों में 5% तक की छूट है. सीटीईटी परीक्षा की पहली शिफ्ट में सेकेंड पेपर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक करवाया जायेगा. वहीं, पेपर 1 का आयोजन दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक करवाया जायेगा. सीटीईटी सेकेंड पेपर में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 7:30 बजे रिपोर्ट करना होगा. साथ ही फर्स्ट पेपर के लिए कैंडिडेट्स केा दोपहर 12:30 बजे यानी 120 मिनट पहले रिपोर्ट करना होगा. अभ्यर्थियों को सलाह दी गयी है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और उनका पालन करें. सीटीईटी परीक्षा के लिए शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों को इस बात का ध्यान रखने होगा कि प्रवेश पत्र के साथ-साथ वैलिड फोटो आईडी भी लेकर आनी होगी. इनमें आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस लेकर आना होगा.

बाल विकास व शिक्षाशास्त्र पर ध्यान दें

सीपीएस के प्राचार्य मो. आरिफ ने बताया कि यह परीक्षा का स्कोरिंग अनुभाग है. इसलिए इसे हल्के में न लें. बाल विकास के सिद्धांतों, विशेष रूप से पियागे, वायगोत्स्की और कोहलबर्ग की अवधारणाओं पर ध्यान दें. बच्चों में संज्ञानात्मक और भावनात्मक विकास के चरणों को समझें. विभिन्न शिक्षण पद्धतियों, सीखने की क्षमताओं और समावेशी शिक्षा की अवधारणा का अध्ययन करें. कई अभ्यर्थियों को भाषा अनुभाग चुनौतीपूर्ण खंड लगता है. दरअसल, भाषा-I और II, दोनों को शिक्षण में आपकी दक्षता और शिक्षण माध्यम की समझ का आकलन करने के लिए तैयार किया गया है. नियमित रूप से समझ वाले अंशों का अभ्यास करें, क्योंकि भाषा अनुभागों में आप अधिकतम अंक प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा अपने व्याकरण और शब्दावली में सुधार करें. पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्र हल करना परीक्षा पैटर्न और महत्वपूर्ण प्रश्नों को समझने का एक अच्छा तरीका है. मॉक टेस्ट वास्तविक परीक्षा के माहौल का अनुकरण करने में मदद करते हैं. इसलिए प्रत्येक मॉक टेस्ट देने के बाद अपने प्रदर्शन का विश्लेषण जरूर करें. ऑनलाइन कक्षाओं और नोट्स पर ध्यान दें. इस परीक्षा में किसी प्रकार के नकारात्मक अंकन का प्रावधान नहीं है, इसलिए सभी प्रश्न हल करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें