सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर. रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र की खड़का पंचायत से गुजरने वाले बागमती तटबंध पर इब्राहिमपुर गांव के समीप मंगलवार को सुबह पूर्वी चंपारण जिले के एक युवक का शव बरामद किया गया. बताया जा रहा है कि अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या के बाद शव को यहां फेंका है. उसकी पहचान पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाने के धवही गांव निवासी कलीम मियां के पुत्र अब्दुल सत्तार मियां (32) के रूप में की गयी है. उसके सिर में गोली फंसी थी. जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सुबह तटबंध से गुजर रहे ग्रामीणों व राहगीरों ने किनारे नीचे लुढ़के एक युवक का शव देखा. जानकारी मिलते ही आसपड़ोस में खलबली मच गयी. घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. 500 मीटर की दूरी पर एक बाइक भी गिरी हुई पायी गयी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना थाने को दी. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के क्रम में उसके सिर में फंसी हुई पिस्टल की गोली निकाली गयी.उसे सुरक्षित रख लिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके परिजनों के आवेदन के पश्चात प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है