12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान में टेलर के घर पर इडी का अभियान

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना के लश्करदिघी पूर्व पाड़ा के पास जीटी रोड किनारे एक टेलर के घर पर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अभियान चलाया. अभियान के बाद इलाके में हड़कंप मच गया.

बर्दवान/पानागढ़ .

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना के लश्करदिघी पूर्व पाड़ा के पास जीटी रोड किनारे एक टेलर के घर पर मंगलवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अभियान चलाया. अभियान के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर केंद्रीय बलों की भी मौजूदगी थी. सूत्रों के अनुसार टेलर, हसन अली के घर पर इडी के पांच अधिकारी, केंद्रीय बल के साथ सुबह सात बजे के करीब पहुंचे. इसके बाद घर में अभियान चलाया गया. इस अभियान के कारण मोहल्ले के लोगों में चर्चा शुरू हो गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि टेलर, हसन अली कई वर्षों तक विदेश में टेलरिंग का काम करता रहा. कुछ वर्ष हुए उसने यहां पर टेलरिंग का काम शुरू किया है.

लेकिन एक मामूली टेलर के घर पर इडी अधिकारियों की छापेमार से स्थानीय लोगों में तरह तरह की चर्चा शुरू हो गयी है. किस कारण से यह अभियान चलाया गया इसे लेकर स्पष्ट कुछ पता नहीं चल पाया है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि आर्थिक लेनदेन को लेकर ही कोई मामला है जिसे लेकर ही केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय द्वारा यह अभियान चलाया गया. कुछ पहले ही इडी ने पश्चिम बर्दवान, बोलपुर के साथ हल्दिया और कोलकाता के कई निजी मेडिकल कॉलेजो में एनआरआअ कोटे में भर्ती को मामले का जांच के तहत अभियान चलाया था. खबर लिखे जाने तक हसन अली के घर पर अभियान जारी था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें