सीवान. जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर डीपीओ एसएसए अशोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में निजी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की अपार आइडी बनाने हेतु बैठक हुई. इस दौरान बताया गया कि निजी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने की गति अत्यंत धीमी है. 121 विद्यालयों ने ही अपार आइडी बनाने का कार्य प्रारंभ कर महज 2474 अपार आईडी ही बनाया है. यह संख्या लक्ष्य का मात्र दो प्रतिशत ही है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी ने इसपर खेद व्यक्त करते हुए बैठक में उपस्थित सभी निजी विद्यालयों के संचालकों एवं संघ के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए विशेष अभियान चलाकर एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत बच्चों का अपार आइडी बनाना सुनिश्चित करें. बैठक में बैठक में अपर जिला कार्यक्रम समन्वयक, एमआइएस प्रभारी एवं विभिन्न प्रखंडों के निजी विद्यालयों के संचालक एवं संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे. अपारआइडी बनाने के लिए भेजे गए 2539 रिक्वेस्ट सीवान. अपार आइडी बनाने के लिए विद्यालयों में चलाये गये विशेष अभियान के अंतिम दिन मंगलवार को 2539 छात्रों का रिक्वेस्ट भेजा गया. पहले दिन सोमवार को 2611 छात्रों का रिक्वेस्ट भेजा गया था. ऐसे में विशेष अभियान के दो दिनों में 5150 छात्रों का रिक्वेस्ट अपार आइडी बनाने के लिए भेजा जा चुका है. जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय में नामांकित कक्षा एक से बारह के सभी छात्र-छात्राओं का अपार आईडी कार्ड बनाने को लेकर विद्यालय स्तर पर विशेष अभियान चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है