गोपालगंज. कुचायकोट थाना क्षेत्र के कोन्हवा मोड़ पर पवन धर्मकांटा के पास एनएच 27 पर मंगलवार की सुबह एक पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इससे पिकअप सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें 23 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के अलौकी गांव के जगनारायण राय के 23 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गयी है, जबकि घायल युवक रवींद्र कुमार बताया गया है.
लोगों ने पहुंचाया अस्पताल
हादसे के संबंध में बताया जाता है कि अमित पिकअप पर सवार होकर अपने मामा गिरिराज राय के पुत्र रवींद्र राय के साथ छपरा से यूपी के कुशीनगर जेनेरेटर लोड करने जा रहा था. इसी बीच वे जैसे ही कुचायकोट थाना क्षेत्र के कोन्हवा पवन धर्मकांटा के पास पहुंचे थे कि तभी उनके पिकअप की स्टेयरिंग फंस गयी. इससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. इससे अमित कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि उसका ममेरा भाई रवींद्र राय घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि पिकअप पर सवार युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है. शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
सीवान में अनियंत्रित बाइक से गिरी थावे की महिला को वाहन ने रौंदा, गयी जान
थावे. मंगलवार को सीवान में ब्रेकर पर अनियंत्रित हुई बाइक से गिरी महिला को पीछे से आ रहे वाहन ने रौंद दिया. इससे महिला की मौत हो गयी. मृतका थावे थाना क्षेत्र के चितु टोला गांव के त्रिवेणी साह की पत्नी मधुमाला देवी थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने पुत्र गोलू साह के साथ शादी समारोह में शामिल होने के लिए सीवान जिले के नौतन थाने के गेरुवाड़ गांव में अपनी बहन के यहां गयी थी. शादी समारोह बीत जाने के बाद मंगलवार की सुबह अपने घर थावे बाइक से लौट रही थी. इस दौरान सीवान जिले के नौतन थाने के समीप ब्रेकर पर बाइक अनियंत्रित हो गयी. इससे पीछे बैठी मधुमाला देवी सड़क पर गिर गयीं. इसी दौरान पीछे से तेजी से आ रहे अज्ञात चरपहिया वाहन ने मधुमाला देवी को रौंदा दिया. इससे उनकी मौत हो गयी.नाना-नानी को लेकर आ रहे युवक की बाइक होकर पेड़ से टकरायी, नाना की गयी जान
विजयीपुर. अपनी मौसी के घर तिलक के बाद नाना-नानी को लेकर घर आ रहे एक युवक की बाइक गंगा छापर मझवलिया रोड पर पेड़ से टकरा गयी. इसमें नाना की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं उसकी नानी व युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना मंगलवार को दिन के 11:00 बजे की है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हंकारपुर गांव का युवक आशीष पटेल अपने नाना इशारी पटेल और नानी लीलावती को उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के बघौच से लेकर बाइक से आ रहा था. इस दौरान मझवलिया गंगाछापर नहर वाले रोड पर उसकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. बाइक पेड़ से टकराते ही पीछे बैठा नाना इशरी पटेल लगभग पांच फुट दूर जा गिरे. इससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं आशीष पटेल और उसके नानी लीलावती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आशीष का पैर टूट गया. सूचना मिलते ही डायल 112 एवं विजयीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच एंबुलेंस से घायल युवक तथा उसकी नानी को विजयीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने घायलों को चिंताजनक स्थिति में देवरिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया. मृतक इसरी पटेल एवं नानी लाला के बेलवा गांव के हैं. परिजनों ने बताया कि युवक अपने नाना-नानी को देवरिया के बघौच घाट में अपने मौसेरे भाई के तिलक समारोह में सोमवार को लेकर गया था. जहां से मंगलवार को नाना नानी को पहुंचाने लाला के बेलवा जा रहा था कि रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है