जंदाहा. जंदाहा थाना क्षेत्र की खोपी पंचायत के बिशनपुर गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बच्चे की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक बच्चा विशनपुर गांव निवासी मुन्ना महतो का चार वर्षीय पुत्र ऋषभ कुमार बताया गया है. बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर जुटे लोगाें ने ट्रैक्टर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन चालक ट्रैक्टर लेकर भागने में सफल हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को एनएच-322 पर रख कर जाम कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा कर शांत कराया तथा लगभग दो घंटे बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह 8 बजे के करीब जंदाहा थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव निवासी मुन्ना महतो का चार वर्षीय पुत्र ऋषभ अपने दरवाजे पर सड़क किनारे खेल रहा था. इसी दौरान गांव की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया, जिससे बच्चा की मौत मौके पर ही हो गयी. आक्रोशित लोगाें ने भाग रहे ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसका चालक भागने में सफल हो गया. बताया गया है कि ट्रैक्टर गांव का ही था. घटना के बाद आसपास से भारी संख्या में लोग मौके पर जुट गये. लोगों ने शव को लेकर पास स्थित एनएच-322 पर रखकर सड़क को जाम कर दिया.
सड़क जाम से वाहनों की लगी लंबी कतार
बताया गया कि सड़क जाम की सूचना मिलते ही एसआइ अखिलेश कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग नहीं माने. लगभग दो घंटे तक काफी मशक्कत करने के बाद पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधि के सहयोग से लोगों को समझा कर शांत कराया तथा आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. बताया गया कि मृतक दो भाइयों में छोटा भाई था. बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. सड़क जाम हाेने से वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. घटन की जानकारी मिलने पर रालोमो के जिलाध्यक्ष लालदेव राम, मुखिया प्रतिनिधि सरोज कुमार, चिंटू सिंह, रणधीर सिंह आदि ने परिजनों को सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है