गोगरी. भाजपा नेता वेद प्रकाश यादव ने मंगलवार को विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों का भ्रमण किया. इस दौरान वे महद्दीपुर गांव पहुंच भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता नागेश्वर प्रसाद का हाल जाना. उन्होंने गांव में घर-घर जाकर लोगों से उनकी समस्याएं सुनी तथा प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इसके साथ-साथ बिहार में चल रहे डबल इंजन की एनडीए सरकार के द्वारा चलाये जा रहे लाभकारी योजनाओं के बारे में भी लोगों को बताया. मौके पर नगीना सिंह, रामचंद्र सिंह, सुजय सिंह, पंचानंद प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है