कटिहार. 12 दिनों से संचालित हो रही सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 सत्र 2024-28 की परीक्षा मंगलवार को छह केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हो गयी. अंतिम दिन सेक वन विषय की परीक्षा प्रथम पाली सुबह साढ़े नौ से साढ़े बारह बजे तक हुई. जबकि दूसरी पाली दोपहर डेढ़ बजे से साढ़े चार बजे तक सेक वन विषय की परीक्षा हुई. स्नातक प्रथम सेमेस्टर की सैद्वांतिक परीक्षा संपन्न होने के बाद अब 12 दिसंबर से होने वाली प्रायोगिक परीक्षा को लेकर अलग-अलग महाविद्यालयों में तैयारी शुरू कर दी गयी है. हालांकि विवि पूर्णिया द्वारा रिभाइज्ड प्रायोगिक परीक्षा के लिए प्रोगाम जारी करने के बाद से कॉलेज प्रशासन को थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. केबी झा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ हरेन्द्र कुमार सिंह एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम सीबीसीएस प्रथम सेमेस्टर दिसंबर 2024 सत्र 2024-28 की परीक्षा तीस विषयों को चार ग्रुप में बांटकर दो पालियों में विवि द्वारा ली गयी. सैद्वांतिक परीक्षा समाप्ति के बाद 12 दिसंबर से होने वाली प्रयोगिक परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.
14 से 15 दिसंबर तक होगी एमजेएम महिला कॉलेज में संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा
पूर्णिया विवि द्वारा प्रायोगिक परीक्षा के लिए सात दिसंबर को जारी प्रोग्राम में फेरबदल किया गया है. इसके लिए परीक्षा विभाग पूर्णिया विवि द्वारा नौ दिसंबर को एक पत्र जारी कर सभी प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य को अवगत कराया है. नौ दिसंबर को जारी पत्र के अनुसार एमजेएम महिला कॉलेज में संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा अब 14 से 15 दिसंबर तक होगी. जहां केबी झा कॉलेज, एमजेएम महिला कॉलेज, एसआरसीडी कॉलेज, आरवाई कॉलेज, बीडी कॉलेज बारसोई, बलरामपुर कॉलेज, बीएम कॉलेज बरारी एवं एनएस कॉलेज निस्ता के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. शेष सभी केंद्रों पर पूर्ववत जारी रूटिंग के तहत ही प्रायोगिक परीक्ष आयोजित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है