कटिहार. नगर निगम के प्रशाल भवन में मंगलवार को शहर में यातायात व्यवस्था को सुढृढ करने को लेकर नगर निगम के मेयर उषा देवी अग्रवाल की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गयी. बैठक में निगम के आयुक्त संतोष कुमार, उपनगर आयुक्त, सीटी मैनेजर विनय कुमार, सदर एसडीओ आलोक कुमार चौधरी, एसडीपीओ, यातायात निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह, नगर थाना के दारोगा समेत टोटो व ऑटो यूनियन के सदस्यों ने भाग लिया. इस दौरान शहर में लगने वाले जाम के कारण व उपाय को लेकर विचार विमर्श किया गया. खासकर अतिक्रमण के बढ़ते दायरे पर भी खूब चचा हुई. शहर के विभिन्न चौक- चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने को लेकर भी मुद्दा छाया गया. मालमू हो कि इससे पूर्व निगम व पुलिस प्रशासन की हुई. बैठक में शहर के अलग- अलग छह चौक-चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लगाने के लिए सहमति बनी थी. जिसको लेकर भी नगर प्रशासन व जिला प्रशासन को अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया. उपमेयर मंजूर खान ने बताया कि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीस हजार टोटो की संख्या है. जिसमें करीब तीन से चार हजार टोटो का ही रजिस्ट्रेशन है. शेष बिना रजिस्ट्रेशन के ही सड़कों पर धड़ल्ले से चलाया जा रहा है. इसको लेकर यातायात विभाग के पदाधिकारियों को ध्यान देने की जरूरत बताया. इस दौरान कौन टोटो किधर और कैसे परिचालन हो इसको लेकर घंटों विचार विमर्श कर टोटो का रूट निर्धारित करने पर भी सहमति बनी. बताया गया कि टोटो चालकों की वजह से यदाकदा शहर में जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ता है. यातायात विभाग के पदाधिकारियाें को बिना रजिस्ट्रेशन टोटो को पहली बार अल्टीमेटम देकर रजिस्ट्रेशन कराने व इसके बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं कराये जाने की स्थिति में पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूली की प्रक्रिया तेज करने की बात कही गयी. इस मौके पर अलग-अलग पदाधिकारियों ने भी अपने अपने राय को सभी के समक्ष रखी. मौके पर विभिन्न विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है