किशनगंज. बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना एवं बिहार मानवाधिकार आयोग पटना के निर्देश के अनुपालन में मंगलवार को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर मानवाधिकारों के प्रति विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन मंडल कारा में किया गया. विधिक जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ओम शंकर के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित करने के साथ हुआ. कार्यक्रम में सचिव ओम शंकर द्वारा कैदियों को उनके विधिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि कैदियों को न्यायिक समीक्षा का अधिकार, वकील की सेवाएं, चिकित्सा सुविधाएं, स्वच्छता और स्वास्थ्य, भोजन और पोषण, संचार की सुविधा तथा शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त करने का अधिकार है. जागरूकता कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता संगीता मानव, अर्चना तथा सैफ अली खान, सहायक न्याय रक्षक भी उपस्थित थे तथा उन्होंने भी कैदियों के अधिकारों पर विस्तृत चर्चा की. कार्यक्रम का समापन जवाहर लाल प्रभाकर, कारा अधीक्षक, मंडल कारा, किशनगंज द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है