13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

किऊल थाना की पुलिस ने सोमवार की रात खगौर गांव में छापेमारी कर 750 एमएल का 24 बोतल विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.

सूर्यगढ़ा. किऊल थाना की पुलिस ने सोमवार की रात खगौर गांव में छापेमारी कर 750 एमएल का 24 बोतल विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. किऊल थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस ने पिपरिया थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव के रहने वाले सरगुन सिंह के पुत्र शराब तस्कर राजकुमार को तथा इसी गांव के रहने वाले नवीन सिंह के पुत्र शराब तस्कर कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया है. एसआई राजीव कुमार के लिखित बयान पर किउल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मंगलवार को दोनों शराब तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

देसी शराब के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

सूर्यगढ़ा. प्रखंड के कजरा थाना की पुलिस ने सहान मुसहरी पोखर के पास मोड़ से 200 लीटर देसी शराब के साथ पांच शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने श्री किशुन कोड़ासी पछियारी टोला के रहने वाले शंकर कोड़ा के पुत्र सियाराम कुमार कोड़ा को, स्व दामोदर कोड़ा के पुत्र जयराम कुमार को, स्व शान्तु कोड़ा के पुत्र जनोज कोड़ा को, नारायण कोड़ा के पुत्र क्रांति कोड़ा को एवं श्री नारायण कोड़ा के पुत्र तकदीर कुमार को गिरफ्तार किया है. एएसआई विनोद कुमार के लिखित बयान पर मामले को लेकर कजरा थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. मंगलवार को सभी शराब तस्कर को जेल भेज दिया गया.

शराब के नशे में धुत युवक गिरफ्तार

हलसी. स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत बछिया बिगहा गांव से शराब के नशे में धुत एक युवक को गिरफ्तार किया गया. जिसकी पहचान घाट कुसुंभा निवासी श्रीबिंद के 32 वर्षीय पुत्र राजकुमार विंद के रूप में हुई है. हलसी थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि बछिया बीघहा से राजकुमार विंद की पत्नी ने फोन कर सूचना दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक हंगामा कर रहा था. पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसके मुंह से शराब की दुर्गंध निकल रही थी. जिसकी मेडिकल जांच में भी पुष्टि हुई. इसके बाद गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें