13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपार कार्ड से शैक्षणिक कागजात रहेंगे सुरक्षित, जांच में होगी सुविधा

बालिका उच्च विद्यालय, बरियारपुर में मंगलवार को छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु मेगा अपार दिवस मनाया गया.

बरियारपुर. बालिका उच्च विद्यालय, बरियारपुर में मंगलवार को छात्राओं के उत्साहवर्धन हेतु मेगा अपार दिवस मनाया गया. जिसका उद्घाटन उपविकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित किया. संचालन वरीय शिक्षक दीपक दास ने किया. मौके पर पांचवीं की छात्रा रेशमा कुमारी, अन्नु राही, सिमरन कुमारी शर्मा, पूजा कुमारी एवं शांति कुमारी को अपार कार्ड प्रदान किया गया. मौके पर डीडीसी ने अपार कार्ड डिजिलॉकर का रिमोट से उद्घाटन करते हुए अपार कार्ड के महत्व को बताया और कहा कि अपार कार्ड का मतलब है ऑटोमेटिक परमानेंट अकाउंट रजिस्टर. इस अपार कार्ड को बनवा लेने से बच्चों को भविष्य में बहुत फायदा मिलेगा. इस कार्ड के अंदर बच्चों का शुरू से अंत तक का सभी शैक्षिक रिकाॅर्ड एक ही जगह जमा रहेगा. जिससे कोई प्रमाण पत्र खो जाने के बाद भी किसी कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अन्य राज्यों में जब आप उच्च शिक्षा के लिए जाएंगे तो आपका शैक्षणिक रिकॉर्ड जांच के लिए आपका अपार कार्ड ही मदद करेगा. अर्थात कह सकते हैं कि यह आपका एकेडमिक आधार कार्ड होगा. जिसे शिक्षा के क्षेत्र में मैजिक कार्ड भी कहते हैं. सिर्फ अपार कार्ड को रखने से शैक्षणिक कागज रखने का झंझट समाप्त हो जाएगा. यह योजना नई शिक्षा नीति के तहत सरकार द्वारा लाई गई है. अभी तक मात्र 23 प्रतिशत ही अपार कार्ड बना है. इसके लिए अभिभावक जागरूक होकर अपने-अपने बच्चों का विद्यालय द्वारा दिए गए फॉर्म को भरकर अपार कार्ड बनवायें. मौके पर बीइओ आनंद वर्मा, प्रधानाध्यापिका रेनू सिन्हा, अभिषेक कुमार, अमित कुमार, विकास भारती, रंजु कुमारी, दीपा कमारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें