मोतिहारी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 2025 में आयोजित होने वाली वार्षिक इंटरमीडिएट व वार्षिक परीक्षा की तिथि निर्धारित कर दी गई है.इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा एक फरवरी से शुरू होकर 15 फरवरी तक दो पालियो में आयोजित होगी. इंटरमीडएट की प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दो से 5.15 बजे तक संचालित होगी.दोनो पालियों के आरंभ के 15 मिनट का समय परीक्षार्थियों के लिए कूल ऑफ टाइम होगा. इंटरमीडिएट वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा एक से 20 जनवरी तक होगी. वहीं इंटरमीडिएट सैद्धांतिक परीक्षा का प्रवेश पत्र 21 से 31 जनवरी तक वितरण किया जाएगा.वहीं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 17 से 25 फरवरी तक आयोजित होगी. प्रथम पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 बजे तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा दो से 5.15 बजे तक होगी. 17 फरवरी को मातृभाषा ,18 को गणित, 19 को द्वितीय भारतीय भाषा,20 को सामाजिक विज्ञान,21 को विज्ञान,22 को अंग्रजी, 24 को ऐच्छिक विषय तथा 25 फरवरी को व्यवसायिक ऐच्छिक विषयों की परीक्षा दाेनों पालियो में होगी. आठ से 15 जनवरी तक इस परीक्षा का मूल प्रवेश पत्र समिति के वेबसाईट पर अपलोड होगा व विद्यालयों के प्रधान के द्वारा डाउनलोड कर परीक्षार्थियों काे दिया जाएगा. वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 का इंटरनल एसेसमेंट अथवा प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 21 से 23 दिसंबर तक होगा. वार्षिक इंटरमीडिएट व वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के आयोजन से संबंधित गतिविधियों के लिए बोर्ड ने कैलेण्डर जारी किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है