घोसी. दो बच्चे की मां अपने बच्चों और पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गयी. महिला का पति अब थाने का चक्कर लगा रहा है. मामला घोसी थाना क्षेत्र के परियावा गांव का है. मुन्ना कुमार नामक युवक की शादी छपरा के चैनपुरा गांव की अंतिमा (30 वर्ष) से वर्ष 2012 में हुई थी. शादी के बाद दोनों का संबंध ठीक-ठाक चल रहा था. मुन्ना का दो बेटा भी है, एक का नाम भास्कर और दूसरे का आदित्य कुमार है. महिला का पति ने बताया कि उन्होंने अपनी भगिनी की शादी करने के लिए सिरजौली गांव निवासी ओम प्रकाश दुबे उर्फ सूरज कुमार (30 वर्ष) से बातचीत की. इस दौरान दोनों का मोबाइल नंबर आदान-प्रदान हुआ. मोबाइल पर पति से बात करते सूरज, मुन्ना की पत्नी से भी बातचीत करने लगा. लगभग चार महीने से दोनों के बीच बातचीत हो रही थी. बातचीत होते-होते दोनों में प्रेम बढ़ता गया, तभी महिला के पति एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए 8 दिसंबर को घर से बाहर गया और 9 दिसंबर को उसकी पत्नी घर से चली गयी. पत्नी घर से अपने बच्चों से यह कह कर निकली कि मैं बंधुगंज बाजार में सामान लाने के लिए जा रही हूं. देर शाम तक जब वो घर नहीं लौटी, जब उसके बच्चो ने इस बात की सूचना पापा को दी. बच्चों ने पापा से कहा कि मम्मी बाजार गयी थी, अब तक घर वापस नहीं लौटी है. मुन्ना ने इसकी लिखित शिकायत स्थानीय थाने में कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है