बोआरीजोर प्रखंड के सभागार भवन में पंचायत समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता प्रमुख जशीनता हेंब्रम ने किया. उन्होंने आंचल विभाग, मनरेगा विभाग, आवास योजना, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, पीएचडी विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना विभाग, कल्याण विभाग, कृषि विभाग की बारी-बारी से समीक्षा किया गया. प्रमुख ने निर्देश देते हुए कहा कि सरकार की योजना का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रखंड के कई आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहता है. उसे सुचारू रूप से खोलें, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी. आपूर्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा गया कि डीबीटी के माध्यम से डुमरिया पंचायत के पहाड़िया ग्रामीण को दो महीने से अनाज नहीं दिया गया है. उसे तुरंत उपलब्ध करायें एवं जन वितरण प्रणाली के दुकानदार को नियमित रूप से राशन उपलब्ध करायें. जिनके पास गाय है, उन्हें गाय शेड का लाभ दें. 30 दिनों के अंदर जाति, निवास प्रमाण पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया गया. मलेरिया प्रभावित गांव में नियमित रूप से छिड़काव करने का भी कहा गया और खराब पड़े चापाकल को मरम्मत करने का भी निर्देश दिया गया. आवास योजना में तेजी लाने व योग्य लाभुकों को चिह्नित कर आवास देने का निर्देश दिया गया. मनरेगा योजना द्वारा अधिक से अधिक मजदूर को जोड़ने का भी निर्देश दिया गया. मौके पर बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह, जीपीएस किशोर झा, नीतीश कुमार, आशीष रंजन, राहुल कुमार, अशोक टुडू, अंजली कुमारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है