रांची. राजधानी सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी. न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेसि तक गिर सकता है. मौसम केंद्र का पूर्वानुमान है कि अगले तीन से चार दिनों तक स्थिति इसी तरह रहेगी. मौसम शुष्क रहेगा. आसमान खुला रहेगा. इस कारण दिन का तापमान धूप के कारण 24-25 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है. सुबह और शाम कड़ाके की ठंड के साथ-साथ कुहासा भी रहेगा. न्यूनतम तापमान आठ से नौ डिग्री सेसि के बीच हो सकता है.
13 डिग्री सेसि रहा राजधानी का न्यूनतम तापमान
राजधानी का न्यूनतम तापमान मंगलवार को 13 डिग्री सेसि रहा. अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेसि के आसपास रहा. आकाश में हल्के बादल छाये रहे. वहीं, जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 26 तथा न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेसि के आसपास रहा.खराब मौसम के कारण कोलकाता-बागडोगरा विमान रद्द
रांची. कोलकाता से बागडोगरा जाने वाले इंडिगो के विमान को खराब मौसम के कारण रद्द कर दिया गया. इस कारण यात्रियों को परेशानी हुई. वहीं, इस विमान से यात्रा करने वाली डॉ भारती कश्यप ने कहा कि इंडिगो के कर्मियों ने यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. यात्रियों के लिए नाश्ता व भोजन की भी व्यवस्था नहीं की गयी. वहीं, रहने के लिए डॉरमेट्री की व्यवस्था की गयी, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. उन्होंने कहा कि फ्लाइट कोलकाता से दोपहर 12:45 बजे थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है