नावाडीह. नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरही पंचायत के दलित टोला में बल्लू रविदास के बंद घर से रविवार की रात को 35 हजार रुपये सहित लगभग एक लाख की जेवरात की चोरी हो गयी. श्री रविदास ने बताया कि शनिवार को सपरिवार रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गिरिडीह जिले के डुमरी गये थे. सोमवार की देर शाम लौटे तो घर का ताला टूटा मिला. कमरे में सारा समान बिखरा पड़ा था. अबुआ आवास निर्माण के मिले 35 हजार रुपये सहित सोने का झुमका, चांदी की चेन व पायल आदि गायब थे. सूचना पर एएसआइ विपिन कुमार महतो दलबल के साथ पहुंचे और पड़ताल की. थाना में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. नावाडीह मुखिया संघ अध्यक्ष विश्वनाथ महतो, नरेश गुप्ता, विकास तुरी, शैलेंद्र गुप्ता, अविनाश कुमार आदि श्री रविवादा से मिले तथा पुलिस प्रशासन से शीघ्र कड़ी कार्रवाई की मांग की.
क्षेत्र में पिछले कुछ माह में घटी चोरी घटनाएं
बताते चले कि इन दिनों नावाडीह थाना क्षेत्र चोरों के लिए सेफ जोन बना हुआ है. आधा दर्जन से अधिक लूट व चोरी की घटनाएं घटी हैं. इन मामलों में पुलिस के हाथ खाली है.
12 मई 2024 : खरपिटो विद्युत सबस्टेशन में कर्मी को बंधक बनाकर 15 लाख के क्वाइल की लूट.27 जून 2024 : गुंजरडीह पंचायत में मनरेगा जेइ परमेश्वर महतो के घर में घुसकर उनकी मां व पत्नी को बंधक बनाकर अपराधी लाखों की संपत्ति लूट कर ले गये.
23 अक्टूबर 2024 : सुरही में बीओआइ की पैसे से भरी एटीएम मशीन उखाड़ कर अपराधी ले गये, हालांकि ऑटो खराब हो जाने के कारण पोटसो मोड़ पर छोड़ कर भाग गये थे.28 अक्टूबर 2024 : चिरूडीह में अनाज व्यापारी पुरुषोत्तम साव को बंधक बना कर लाखों की लूट.
नवम्बर 2024 : पोटसो पंचायत के गोरमारा में एक ही रात लखन महतो, दुलारचंद महतो व रेशमी देवी के घर का ताला तोड़कर नगदी समेत तीन लाख के जेवरात की चोरी.तीन दिसंबर 2024 : परसबनी पंचायत के धावाटांड़ में मनोज पंडित के घर ताला तोड़ कर नगदी सहित लाखों की जेवरात चोरी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है