घाटशिला. मऊभंडार के स्पोट् र्स क्लब मैदान में खेली जा रही 30वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता में मंगलवार को एसवाइबीसी और इन्जॉय इलेवन जमशेदपुर ने अपने-अपने मैच जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश किया. एसवाइबीसी का मुकाबला केआरसी रुगड़ीसाईं से हुआ. केआरसी की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. एसवाइबीसी की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 148 रन बनाये. केशव 8 छक्कों की मदद से 62 रन बनाकर नाबाद रहे. लक्की 6 छक्कों की मदद से 42 रन बनाये. रमेश ने दो विकेट झटके. जबावी पारी खेलते हुए केआरसी की टीम 10 ओवर में 7 विकेट खोकर सिर्फ 61 रन ही बना सकी और मैच 87 रनों से हार गयी. सुशील ने 20 रन बनाये. लक्की और शुभम ने 2-2 विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच एसवाइबीसी के लक्की को मिला.
शक्ति इलेवन व एन्जॉय के बीच हुआ संघर्षपूर्ण मुकाबला
दूसरे मैच में शक्ति इलेवन केएनडी का मुकाबला एन्जॉय इलेवन के बीच हुआ. कांटे के मुकाबले में शक्ति इलेवन की टीम एक रन से हार गयी. टॉस शक्ति की टीम ने जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण किया. एन्जॉय इलेवन की टीम ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 138 रन बनाया. चंदन 5 छक्कों की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद रहे. शुभम 4 छक्कों की मदद से 40 रन बनाये. सुभाष और पंकज ने 2-2 विकेट लिए. केएनडी की टीम 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 137 रन बना सकी और मैच 1 रन से हार गयी. सोनू 7 छक्के और तीन चौकों की मदद से 56 रन बनाकर नाबाद रहे. देव विशाल ने 5 छक्कों की मदद से 32 रन बनाये. अंगद 3 और चंदन ने 2 विकेट लिए. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एन्जॉय के चंदन को मिला.
आज के मैच
: एनएसपीसी जमशेदपुर और आरजेसीसी इलेवन गोपालपुर, मैक्स इलेवन मऊभंडार और चिराग इलेवन आसनबनी के बीच खेला जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है