संवाददाता, मुजफ्फरपुर शहर के जीरोमाइल चौक पर दो शातिरों ने दरभंगा जाने का पता पूछकर सुनील कुमार से पहचान बढ़ा ली. फिर, उसको झांसे में लेकर मोबाइल व वीडियो कैमरा की ठगी कर ली. जब तक वह कुछ समझ पता दोनों शातिर मोबाइल व वीडियो कैमरा लेकर मौके से फरार हो गया. फिर, उस मोबाइल फोन से पांच हजार रुपये यूपीआइ के माध्यम से दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिया. मामले को लेकर सदर थाना क्षेत्र के अतरदह निवासी सुनील कुमार ने अहियापुर थाने में लिखित शिकायत दी है. इसमें पुलिस को बताया है कि वह अपने साथी अकलू दास व मनीष कुमार के साथ बीते आठ दिसंबर को काम करने के लिए दरभंगा जा रहा था. जीरोमाइल चौक पर दोनों खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे. इस बीच एक व्यक्ति आया और पता पूछा वह बता दिया. फिर, कुछ देर बाद दूसरा व्यक्ति आया और भैया हमको भी दरभंगा जाना है. मेरे पास बहुत समान है. उसने उनके साथ दोस्ती बढ़ा ली. फिर, उससे मोबाइल व वीडियो कैमरा ठगी कर ली. इसके बाद उसके मोबाइल फोन से 500 रुपये दूसरे खाते पर ट्रांसफर कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है