23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेज छह साढ़े तीन साल की मासूम मिष्टी की हत्या करने वाली मां पर चार्जशीट

पेज छह साढ़े तीन साल की मासूम मिष्टी की हत्या करने वाली मां पर चार्जशीट

: मिठनपुरा पुलिस की जांच में मां पर लगे आरोप को सत्य पाया गया

: पुलिस स्पीडी ट्रायल चलाने की करेगी करेगी अनुशंसा

: प्रेमी से शादी करने की चाह में अपनी ही बेटी की कर दी थी हत्या

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग शास्त्री नगर मोहल्लेसाढ़े तीन साल की मासूम मिष्टी की गला काट कर हत्या करने वाली मां काजल कुमारी के खिलाफ चार्जशीट दायर किया गया है. मिठनपुरा थाने की पुलिस की जांच में आरोपी मां के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य मिला है. इसके आधार पर केस के आइओ ने सेंट्रल जेल में बंद हत्या की आरोपी मां काजल कुमारी के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर किया है. थानेदार रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि चार्जशीट के बाद अब पुलिस आरोपी मां के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की अनुशंसा की जायेगी. वहीं, इस केस में आरोपी काजल के कथित प्रेमी की भूमिका की जांच जारी है. पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच में उसके खिलाफ कोई साक्ष्य नहीं मिला है.

क्राइम पेट्रोल देख कर दी थी बेटी की हत्या

23 अगस्त को रामबाग शास्त्री नगर मोहल्ले में एक ट्रॉली बैग में साढ़े तीन साल की मासूम बच्ची का शव मिला था. बच्ची की पहचान गया जिला के चाकन्द बाजार के रहने वाले मनोज लाल की पुत्री मिष्टी कुमारी के रूप में की गयी थी. जब बच्ची की मां की तलाश शुरू हुई तो वह गायब मिली. घटना के तीन बाद ही पुलिस ने मामले का उद्भेदन कर लिया था. बच्ची की हत्या उसकी मां काजल कुमारी ने ही की थी. क्राइम पेट्रोल सीरिज से प्रेरित होकर काजल ने सब्जी काटने वाली चाकू से बच्ची का गला रेत दिया था. इसके बाद उसके शव को एक लाल रंग की ट्रॉली बैग में भरकर छत से घर के पीछे की ओर फेंक दिया. घर में पसरे खून के धब्बे को पानी से धोया और इसके बाद घर से यह कहकर निकल गयी कि वह मौसी के यहां बर्थडे पार्टी में शामिल होने जा रही है. पुलिस ने आरोपित काजल कुमारी को रामपुर हरि थाना क्षेत्र स्थित उसके प्रेमी के घर से गिरफ्तार कर लिया था.

बेसिन में चाकू साफ करने का मिला था साक्ष्य

काजल ने बच्ची की हत्या के बाद साक्ष्य को मिटाने की पूरी कोशिश की थी. उसने खून के धब्बों को पानी से धो दिया था. यहां तक जिस चाकू से बच्ची का गला रेता. उसे बेसिन में साफ किया. फॉरेंसिंग टीम को चाकू और बेसिन से भी खून के अंश मिले थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें