वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
एमआइटी में तिरहुत स्नातक निर्वाचन की मतगणना के दौरान कॉलेज में प्रवेश के दौरान पुलिसकर्मियों और तृतीय सेमेस्टर के छात्रों में भिड़ंत हो गयी. घटना दोपहर करीब 2.30 बजे की है. छात्र कॉलेज परिसर में प्रवेश करना चाह रहे थे, लेेकिन पुलिसकर्मी उन्हें भीतर जाने से रोक रहे थे. इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया. इसी बीच पुलिस कर्मी ने एक छात्र की पिटाई कर दी. उसके नाक से खून बहने लगा. इससे आक्रोशित छात्रों ने पुलिसकर्मियों को गेट से पीछे तक खदेड़ दिया. पुलिस बल और छात्रों के विवाद के कारण मुख्य द्वार पर अफरातफरी मच गयी. कॉलेज के शिक्षकों को मामले की जानकारी मिली. कई शिक्षक मौके पर पहुंचे. किसी तरह छात्रों को समझाकर वहां से वापस भेजा गया. छात्रों ने आरोप लगाया है कि वे कॉलेज परिसर में जाना चाह रहे थे. इसके लिए अनुरोध किया तो पुलिस कर्मियों ने उनके साथ बदसलूकी की. एक छात्र की पिटाई कर दी गयी. उसके नाक से खून बहने के कारण अन्य छात्र आक्रोशित हो गये थे. कॉलेज प्रशासन को भी मामले की जानकारी दी गयी. बता दें कि तीन दिन पूर्व कॉलेज परिसर में बने स्ट्रांग रूम के पास भी पुलिसकर्मियों के साथ छात्रों की झड़प हो गयी थी. उस दिन छात्र लाइब्रेरी की ओर जा रहे थे. यहां पुलिस की ओर से रोके जाने पर छात्रों से विवाद हुआ था. ————————-एमआइटी में तिरहुत स्नातक निर्वाचन की मतगणना चल रही थी. मतगणना स्थल पर छात्रों को प्रवेश नहीं करना था. इसके बाद भी छात्र जबरन प्रवेश करना चाह रहे थे. इस दौरान छात्रों को रोका गया है. किसी छात्र की पिटाई नहीं की गयी है.
:: सुभाष मुखिया, थानाध्यक्ष ब्रह्मपुराडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है