Mufasa The Lion King: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान 20 दिसंबर को रिलीज होने वाली मुफासा: द लायन किंग से बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. ये मूवी किंग खान के लिए काफी खास है, क्योंकि वह पहली बार इसमें अपने दोनों बेटों संग नजर आएंगे. एसआरके जहां मुफासा की आवाज बनेंगे. वहीं आर्यन सिम्बा के रूप में लौटते हैं और अबराम युवा मुफासा की आवाज बनेंगे.
आर्यन और अबराम संग काम करने पर क्या बोले शाहरुख खान
डिज्नी फिल्म्स इंडिया की ओर से शेयर किए गए एक वीडियो में, शाहरुख खान ने अपने बेटों के साथ काम करने पर बात की. उन्होंने सालों पहले ‘द इनक्रेडिबल्स’ के लिए आर्यन के साथ डबिंग को याद किया. एक्टर ने कहा, “आर्यन और अबराम दोनों काफी धैर्यवान हैं. उनकी उम्र को देखते हुए मुझे यकीन नहीं था कि वे हिंदी डायलॉग्स बोलने में इतने अच्छे होंगे, लेकिन उन्होंने अपनी पंक्तियों को बेहतर बनाने के लिए समय निकालकर अच्छी तरह से तैयारी की.”
अबराम को डायलॉग बोलने में इस शख्स ने की मदद
एसआरके ने आगे कहां, ”जब आर्यन ने द इनक्रेडिबल्स के लिए डब किया, तब ये आसान था, क्योंकि उनके आसपास लोग हिंदी बोलते थे, लेकिन अब बातचीत में इंग्लिस हावी होने की वजह से अबराम ने कड़ी मेहनत की और सुहाना की मदद से 20-25 हिंदी लाइनें सीखीं. यह एक पारिवारिक प्रयास बन गया.” एक्टर ने कहा कि मैं अपने बच्चों के साथ काम करने के लिए एक्साइटेड हूं. जब वे आवाज दे रहे थे, तब मैंने महसूस किया कि दोनों बड़े हो गए हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आर्यन खान अपने निर्देशन की पहली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. वहीं शाहरुख खान सुजॉय घोष की अगली फिल्म किंग में सुहाना खान के साथ काम कर रहे हैं.