22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Air Pollution: गांधी मैदान में सांस लेना सेहत के लिए नुकसानदेह, पटना का एक्यूआई 400 के पार

Bihar Air Pollution: पटना का गांधी मैदान सबसे अधिक प्रदूषित जगह बन गया है. गांधी मैदान में हवा में महीन और मोटे धूलकण की मात्रा अधिक हो गई. यहां छह घंटे से अधिक समय तक एक्यूआई 400 के पार 463 हो गया था. पूरे दिन गांधी मैदान में सांस लेना सबसे मुश्किल रहा.

Bihar Air Pollution: पटना. बिहार की राजधानी पटना का वायु गुणवत्ता सूचकांक मंगलवार को बेहद खराब श्रेणी यानी 440 पर पहुंच गया. पटना का गांधी मैदान सबसे अधिक प्रदूषित जगह बन गया है. गांधी मैदान में हवा में महीन और मोटे धूलकण की मात्रा अधिक हो गई. यहां छह घंटे से अधिक समय तक एक्यूआई 400 के पार 463 हो गया था. पूरे दिन गांधी मैदान में सांस लेना सबसे मुश्किल रहा. इससे गांधी मैदान और आसपास में रहने वालों के स्वास्थ्य पर बुरा असर होने की आशंका है.

गांधी मैदान में सांस लेना सेहत के लिए खतरनाक

पिछले एक सप्ताह से गांधी मैदान में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ा है. गांधी मैदान और आसपास के इलाके में हवा में महीन और मोटे धूलकण की मात्रा अधिक होने के कारण ऐसी स्थिति बनी रही. इतना ही नहीं, हवा में सल्फर डाईऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साड की मात्रा भी दोगुनी हो गयी. हवा में महीन धूलकण का 401 तथा मोटे धूलकण का इंडेक्स 463 पहुंच गया है. सल्फर डाईऑक्साइड का सात से बढ़कर 12 तथा कार्बनमोनोऑक्साइड की मात्रा 32 की जगह 72 इंडेक्स पहुंच गया है.

पानी का छिड़काव नहीं होने से बिगड़े हालात

वहीं पटना के बाद राज्यभर में सासाराम की हवा सबसे खराब रही. गांधी मैदान के अलावा समनपुरा में 303, डीआएम कार्यालय दानापुर के आसपास के इलाके में 306, तारामंडल के पास 264 वायु गुणवत्ता सूचकांक दर्ज किया गया है. जानकारों का कहना है कि यह समस्या इन दिनों गांधी मैदान में आयोजित होने वाले मेले में भीड़, वाहनों के अत्यधिक परिचालन और समय पर पानी का छिड़काव नहीं होने के कारण हुआ है. बिहार प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों ने नगर निगम को गांधी मैदान के इलाके में लगातार पानी का छिड़काव करने को कहा है, ताकि प्रदूषण के स्तर को कम किया जा सके.

Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें