11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सवी ने अपकमिंग ट्विस्ट पर से उठाया पर्दा, बोली- खतरनाक जाल से कैसे…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में अपनी कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट आने वाले हैं. अब भाविका शर्मा ने इस राज से पर्दा उठाया.

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस का शो गुम है किसी के प्यार में अपनी मनोरंजक कहानी के साथ दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. सीरियल में हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. हितेश ने रजत ठक्कर का किरदार निभाया है, जबकि भाविका सवी के रूप में दिखाई दे रही हैं. कहानी सवी और रजत के इर्द-गिर्द घूम रही है. दोनों में एक दूसरे के लिए प्यार तो है, लेकिन वह इसका इजहार नहीं कर पा रहे हैं. सीरियल के अपकमिंग एपिसोड दर्शकों को आपनी सीट से बांधे रखेंगे.

भाविका शर्मा ने अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा

भाविका शर्मा ने अपकमिंग टविस्ट को लेकर फिल्मीबीट संग बात करते हुए कहा, ”एक दिलचस्प ट्विस्ट सामने आने वाला है, जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेगा. सवी और रजत के प्यार भरे पल भी सामने आएंगे. इधर कियान, सई और अन्य बच्चे खतरे की स्थिति में हैं. वे इसे कैसे चतुराई से ठीक करते हैं, ये देखने लायक है. दर्शकों को कियान को लापरवाही से बस चलाते हुए भी देखने को मिलेगा. इसी बीच, सई सवी से संपर्क करती है और उसे स्थिति की गंभीरता का पता चलता है, जिससे तनाव और बढ़ जाता है.”

दर्शकों को अपकमिंग एपिसोड में आएगा मजा

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ”एक चौंकाने वाला खुलासा होता है, सवी को दर्दनाक सच का पता चलता है कि ईशा का एक्सीडेंट कियान ने ही किया है. इससे सवी को झटका लगता है. वे भावनाओं और त्रासदी के इस खतरनाक जाल से कैसे निपटते हैं, यह दर्शकों को टीवी से बांधे रखने में मदद करेगा. अभी और भी सस्पेंस बाकी है. देखते रहिए कि आगे क्या होता है.”

खाई में गिर जाती है सवी

दरअसल गुम है किसी के प्यार में के अपकमिंग एपिसोड में हम देखेंगे कि सवी को पता चल जाता है कि ईशा का एक्सीडेंट कियान ने किया है. इसलिए रजत आशिका को बचा रहा है. वह सच जानकर टूट जाती है. तभी उसे सई का कॉल आता है, जो कहती है कि मेरी और बाकी बच्चों की जान को खतरा है, क्योंकि कियान बस चला रहा है. तभी फोन गिर जाता है. सवी अपनी बेटी को बचाने के लिए भागती है. वह स्टंट करते हुए बस में घुस भी जाती है, लेकिन बस को रोकने के चक्कर में वह खाई में गिर जाती है.

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस शख्स को बचाते वक्त खाई में गिरेगी सवी, सई-रजत का होगा बुरा हाल

Also Read- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: इस नए शख्स की शो में होगी एंट्री, रजत-सवी की लाइफ में आएगा तूफान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें