Bhool Bhulaiyaa 4: कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन स्टारर भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई. फिल्म ने 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. रूह बाबा को दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं कई फैंस ने ओजी अक्षय कुमार को काफी मिस किया. अब डायरेक्टर अनीस बज्मी ने हिंट दिया है कि पार्ट 4 में अक्षय की वापसी हो सकती है.
क्या भूल भुलैया 4 में होगी अक्षय कुमार की वापसी
निर्देशक अनीस बज्मी ने पिंकविला संग एक इंटरव्यू में अक्षय कुमार के भूल भुलैया फ्रेंचाइजी में लौटने की संभावना पर बड़ा अपडेट दिया. फिल्म निर्माता ने कहा कि यह एक रोमांचक सहयोग होगा और हम तभी इसे कर पाएंगे जब स्क्रिप्ट की डिमांड हेगी. उन्होंने कहा, “दोस्ती, प्यार एक अलग जगह होती है. अगर भूल भूलैया 4 की कहानी में अक्षय फिट बैठते हैं, तो मुझे उन्हें वापस पाकर बहुत खुशी होगी.”
भूल भुलैया 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर क्या बोले थे अनीस बज्मी
हाल ही में, अनीस बज्मी ने भूल भुलैया 3 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी बात की थी और स्वीकार किया कि अगर सिंघम अगेन के साथ क्लैश नहीं हुआ होता, तो मूवी और ज्यादा कमाई करती. निर्माता ने कहा, “बिना किसी क्लैश के यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा परफॉर्म करती. अगर हम सोलो रिलीज करते तो बिजनेस दोगुना हो जाता और यही बात उन पर भी लागू होती है.