Bihar News: पटना. स्मार्ट मीटर में बेलेंस खत्म होने पर बिजली कटने का अब टेंशन नहीं रहा. बिजली कंपनी ने उपभोक्ता को रीचार्ज मामले में बड़ी राहत दे दी है. लोगों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी थी कि बेलेंस खत्म होते ही घर या संस्थान की बिजली कट जाती है और तकनीकी कारणों से रीचार्ज भी नहीं होता रहता है. उपभोक्ताओं में बढ़ रही नाराजगी को देखते हुए बिजली कंपनियों ने अपनी नीतियों में बदलाव करने का काम शुरू कर दिया है.
तीन दिनों की मिली ग्रेस अवधि
बिजली कंपनी ने साफ कर दिया है कि अब बेलेंस खत्म होते ही बिजली नहीं कटेगी. इतना ही नहीं मीटर में किसी प्रकार की तकनीकी खराबी आ गई है तो उपभोक्ताओं को घबराने की जरुरत नहीं है. बेलेंस माइनस में जाने के बाद भी बिजली आपूर्ति जारी रखने के लिए लोगों को बस बीस से पचीस सकेंड तक स्मार्ट मीटर का सबमिट बटन दबाना होगा. इससे तीन दिनों तक आपके घरों की बिजली नहीं कटेगी. कंपनी ने ग्रेस की इस सुविधा को बहाल कर दिया है. तीन दिनों की अवधि में आपको मीटर रीचार्ज कर लेना होगा.
सरकारी कार्यालयों में भी लग रहे स्मार्ट मीटर
बिजली कंपनियों के अधिकारी बताते हैं कि ग्रेस अवधि बढ़ने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. तीन दिनों के बाद अगर स्मार्ट मीटर रिचार्ज नहीं किया गया, तो आपके घरों की बिजली काट दी जाएगी. इस क्रम में तीन दिनों तक जो आपकी बिजली की खपत होगी और जो पहले से माइनस बैलेंस चल रहा है, वह सारा पैसा काटा जाएगा. फिलहाल बिहार में सरकारी कार्यालयों में अभियान चलाकर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है. अभी तक 80 प्रतिशत कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने का विभाग ने दावा किया है. 15 दिसंबर तक इसे सौ प्रतिशत कर दिया जाएगा. इसके लिए विभागीय टीम काम कर रही है.
Also Read: Bihar News: लालू यादव पर संजय झा का बड़ा हमला, बोले- नीतीश कुमार को अफगानिस्तान जैसा मिला बिहार