Fact Check by Vishwas News, Published by Prabhat Khabar (prabhatkhabar.com)
Fact Check|Priyanka Gandhi|Sacrifice Of Cow|प्रियंका गांधी वाड्रा की जीत के लिए केरल कांग्रेस के पदाधिकारी ‘मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम’ के गोवंश की बलि दिए जाने का दावा सोशल मीडिया में वयारल हो रहा है. इस दावे में कितना दम है? क्या सच में प्रियंका गांधी की जीत के लिए गोवंश की बलि दी गई? या किसी और इरादे से इस वीडियो को वायरल किया जा रहा है. आइए, फैक्ट चेक में इस दावे के बारे में क्या पता चला, आपको बताते हैं.
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों के साथ वायनाड और नांदेड़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुए थे. वायनाड को लेकर लेकर सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि केरल कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ‘मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम’ने प्रियंका गांधी की जीत के लिए गोवंश की कथित ‘बलि’ दी. इस दावे के साथ साझा किए गए पोस्ट में एक व्यक्ति को गोवंश को गोली मारते हुए देखा जा सकता है.
विश्वास न्यूज ने इसका फैक्ट चेक किया और अपनी जांच में इस दावे को गलत पाया. वायरल वीडियो का केरल कांग्रेस या प्रियंका गांधी की जीत से कोई लेना-देना नहीं है. साथ ही केरल कांग्रेस में ‘मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम’ नाम का कोई पदाधिकारी नहीं है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो मणिपुर में कुकी समुदाय के एक अज्ञात व्यक्ति के गोवंश को गोली मारे जाने के दावे से वायरल हुआ था, जिस पर पेटा इंडिया ने पशु क्रूरता की शिकायत मणिपुर पुलिस की साइबर पुलिस में दर्ज कराई थी.
क्या है वायरल?
सोशल मीडिया यूजर ‘Sunil Rai’ ने वायरल वीडियो (आर्काइव लिंक) को पोस्ट किया, ‘कांग्रेस पार्टी ने हिंदुओं से नफरत की पराकाष्ठा को पार कर दिया है. इस दरिंदे का नाम मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम है और ये केरल कांग्रेस का मीडिया प्रभारी है. हिंदुओं से नफरत की इंतेहां ये है कि प्रियंका गांधी की जीत के लिए इसने गाय की बलि दे दी, गोली मार के. इस वीडियो को इतना शेयर करें कि बात भारत के गृह मंत्रालय तक पहुंचे और ये गिरफ्तार हो जाये.’ इसके आगे भी कुछ ऐसी बातें लिखी गईं हैं, जो एक जिम्मेदार मीडिया होने के नाते prabhatkhabar.com अपने प्लेटफॉर्म पर पब्लिश नहीं कर सकता.
(सलाह: वायरल वीडियो के दृश्य विचलित कर सकते हैं.)
सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कई अन्य यूजर्स ने इस वीडियो को समान और मिलते-जुलते दावे के साथ शेयर किया है.
पड़ताल
वायरल वीडियो में गौवंश को गोली मारने वाले व्यक्ति की पहचान केरल कांग्रेस के मीडिया प्रभारी ‘मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम’ के तौर पर की गई है. इस दावे की पुष्टि के लिए हमने केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) की वेबसाइट को चेक किया. वेबसाइट पर हमें ऐसे किसी नाम (‘मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम’) के व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली.
Also Read : BJP की आलोचना करते बाबूलाल मरांडी के पुराने Video को झारखंड चुनाव में किया गया Viral
केरल प्रदेश कांग्रेस समिति की वेबसाइट पर कुल 26 पदाधिकारियों के नाम का जिक्र है, जिसमें ‘मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम’ नाम के व्यक्ति का कोई जिक्र नहीं है.
इस दावे को लेकर हमने केरल कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट वी पी सजिंद्रन से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि करते हुए बताया, “केरल कांग्रेस में मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम नाम का कोई पदाधिकारी नहीं है.”
इसके बाद हमने वायरल वीडियो के ऑरिजिनल स्रोत को ढूंढा. वीडियो के की-फ्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें सुनंदा रॉय नाम के यूजर्स का आधिकारिक एक्स हैंडल से पांच मई 2024 को साझा किया हुआ पोस्ट मिला, जिसमें इस वीडियो को शेयर करते हुए इसे मणिपुर का बताया गया है. पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, गोवंश को गोली मारने वाले व्यक्ति कुकी समुदाय का है.
PETA India’s Cruelty Response Team is working with Manipur Police’s Cyber Crime Cell to confirm the details with respect to the location of the crime. Once it is ascertained we will work with the concerned district police to get an FIR registered and have necessary action taken.
— PETA India (@PetaIndia) May 7, 2024
उनके इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए पेटा इंडिया ने लिखा है, ‘पेटा इंडिया की क्रुएलिटी रिस्पॉन्स टीम (क्रूरता प्रतिक्रिया टीम) घटना के स्थान की पुष्टि के लिए मणिपुर पुलिस के साइबर अपराध सेल के साथ मिलकर काम कर रही है. घटना की जगह सुनिश्चित हो जाने पर पर हम संबंधित जिला पुलिस के साथ मिलकर एफआईआर दर्ज कराएंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे.’
Also Read : अरविंद केजरीवाल ने झारखंड के कार्यक्रम में किया राहुल गांधी को नजरअंदाज, क्या है Viral Video का सच
कई अन्य रिपोर्ट में हमें इस घटना की जानकारी समान संदर्भ में मिली. हमारी जांच से स्पष्ट है गोवंश को गोली मारे जाने की घटना का संबंध प्रियंका गांधी वाड्रा और उनकी लोकसभा सीट वायनाड से नहीं है और न ही इसमें नजर आ रहा आरोपी केरल कांग्रेस का कोई पदाधिकारी है.
हमने केरल प्रदेश कांग्रेस समिति के मीडिया प्रभारी की जानकारी के लिए केरल कांग्रेस के पदाधिकारी से संपर्क किया. केरल प्रदेश कांग्रेस समिति की महासचिव एडवोकेट दीप्ति मैरी वर्गीज ने विश्वास न्यूज से बातचीत करते हुए वायरल दावे का खंडन किया और कहा, “वह केरल प्रदेश कांग्रेस समिति की आधिकारिक मीडिया प्रभारी हैं.”
वायरल पोस्ट को फेक दावे के साथ शेयर करने वाले यूजर ने अपनी प्रोफाइल में स्वयं को डिजिटल क्रिएटर बताया है.
गौरतलब है कि हाल ही में हुए उपचुनाव (वायनाड और नांदेड़) में वायनाड लोकसभा सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा को जीत मिली है. इससे पहले राहुल गांधी इस सीट से सांसद थे, लेकिन उन्होंने रायबरेली सीट को अपने पास रखते हुए इस सीट से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद यहां उपचुनाव हुआ था और कांग्रेस ने इस सीट से प्रियंका गांधी वाड्रा को अपना प्रत्याशी बनाया था. इस सीट से प्रियंका गांधी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार को चार लाख से अधिक मतों से मात दी.
निष्कर्ष: प्रियंका गांधी वाड्रा की जीत के लिए केरल कांग्रेस पदाधिकारी ‘मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम’ के गोवंश की बलि दिए जाने का दावा फेक है. न तो केरल में ऐसी कोई घटना हुई है और न ही केरल कांग्रेस में ‘मोहम्मद मुजाहिद इस्लाम’ नाम का कोई पदाधिकारी है. केरल कांग्रेस की मीडिया प्रभारी दीप्ति मैरी वर्गीज हैं, जो प्रदेश कांग्रेस की महासचिव भी हैं. वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया पर मणिपुर में कुकी समुदाय के व्यक्ति के गोवंश की हत्या किए जाने के दावे से मौजूद है.
(डिस्क्लेमर : इस खबर का फैक्ट चेक विश्वास न्यूज ने किया है. प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) ने शक्ति कलेक्टिव के साथ भागीदारी के तहत पुनर्प्रकाशित किया है.)
Also Read
Fact Check: पंकज त्रिपाठी ने भाजपा को वोट नहीं देने की अपील की? क्या है वायरल दावे का सच?
Fact Check: बांग्लादेश में मारे गए एडवोकेट को चिन्मय दास का वकील बताने वाला गलत दावा Viral