Baby Names: किसी भी घर में जब एक बेटी का जन्म होता है तो ऐसे में चारों तरफ एक जश्न का माहौल बन जाता है. सभी इस नन्ही सी जान के पीछे लग जाते हैं. सभी के मन में सिर्फ यह ख्याल होता है कि इसे किसी भी तरह की कोई समस्या या फिर परेशानी न हो. माता-पिता के साथ ही पूरा परिवार भी इस बच्च की जरूरतों का ख्याल रखने में जुट जाता है. जब एक बच्ची का जन्म होता है तो पूरे परिवार की जिम्मेदारियां भी बढ़ जाती हैं. इन्हीं जिम्मेदारियों में से एक जिम्मेदारी होती है इस बच्ची के लिए एक नाम का चुनाव करने की. एक सही नाम का चुनाव करना इसलिए भी काफी जिम्मेदारियों से भरा काम है क्योंकि आप जिस भी नाम का चुनाव अपनी बच्ची के लिए करेंगे वह नाम उसके साथ जीवनभर तो रहेगा ही बल्कि इसी नाम से उसकी पहचान भी बनेगी. आज की यह आर्टिकल उन माता-पिता के लिए काफी काम की होने वाली है जिनके घर पर हाल ही में एक बेटी का जन्म हुआ है. आज हम आपकी नन्ही सी बेटी के लिए कुछ बेहद ही पॉपुलर और खूबसूरत नामों की एक लंबी लिस्ट लेकर आए हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं.
आपकी बेटी के लिए कुछ पॉपुलर नाम
- आभा: इस नाम का अर्थ होता है चमक.
- आकृति: इस नाम का अर्थ होता है आकार.
- आरोही: इस नाम का अर्थ होता है संगीत की धुन, विकासशील या फिर प्रगतिशील.
- आशी: इस नाम का अर्थ होता है मुस्कराहट, खुशी या फिर हंसी.
- बरखा: इस नाम का अर्थ होता है बारिश.
- भक्ति: इस नाम का अर्थ होता है लगाव या फिर वफादारी.
- भद्रा: इस नाम का अर्थ होता है शुभ.
- भूमिका: इस नाम का अर्थ होता है धरती या फिर मिट्टी.
- छवि: इस नाम का अर्थ होता है सुंदरता, चमक, वैभव या प्रकाश की तरह उज्ज्वल.
- चेतना: इस नाम का अर्थ होता है बुद्धिमत्ता.
- चेष्ठा: इस नाम का अर्थ होता है प्रयास.
- दर्पणा: इस नाम का अर्थ होता है आईना.
- दर्शिता: इस नाम का अर्थ होता है दृष्टि.
- देविशा: इस नाम का अर्थ होता है देवी जैसी.
Also Read: Baby Names: स्नेह और प्रेम से भरा रहेगा आपकी बेटी का जीवन, इस लिस्ट से चुनें एक खास नाम