Bigg Boss 18: सलमान खान का पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस 18 में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आ रहे हैं. घर के रिश्ते हर गुजरते दिन के साथ बदल रहे हैं. नॉमिनेशन टास्क में अविनाश मिश्रा ने उस वक्त घरवालों को हैरान कर दिया, जब उन्होंने अपने दोस्त विवियन डीसेना को नॉमिनेट किया. डीसेना के अलावा इस हफ्ते पांच और प्रतियोगी नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें करणवीर मेहरा, एडिन रोज, तजिंदर बग्गा, चाहत पांडे और दिग्विजय राठी शामिल हैं. अब घर में टाइम गॉड टास्क हुआ. जिसमें हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला.
बिग बॉस 18 के घर में हुआ टाइम गॉड टास्क
बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा और दिग्विजय राठी जैसे प्रतियोगी ड्राइवर बने थे, जबकि यामिनी और चाहत पांडे पुलिस थी और कार्य की संचालक भी. इसमें अविनाश, श्रुतिका, चुम और रजत गेम में आगे रहे. नए प्रोमो में चारों प्रतियोगियों को पानी का कटोरा लेकर चलते देखा जा सकता है, जिसे वे गिरा नहीं सकते हैं.
रजत दलाल और चुम दरंग को पछाड़कर ये कंटेस्टेंट बना टाइम गॉड
अब कहा जा रहा है कि टाइम गॉड टास्क में चुम और रजत को पीछे करके अविनाश मिश्रा ने बाजी मार ली. बिग बॉस तक ने एक्स पर एक ट्वीट शेयर किया. जिसमें कहा गया कि टास्क में तीन राउंड हुए. पहले राउंड में कशिश संचालक रहीं और श्रुतिका बाहर हो गईं. दूसरे राउंड में श्रुतिका संचालक थीं और रजत बाहर हो गए. तीसरे राउंड में रजत संचालक था और चुम बाहर हो गई. अंत में अविनाश टाइम गॉड टास्क जीत गए. वायरल पोस्ट पर बिग बॉस फैंस ने अलग-अलग रिएक्शन दिया. एक यूजर ने लिखा, ”चाहत ने रजत को धक्का दिया… वह हर दिन के साथ विलेन बन रहे हैं.. कोई एक्शन लेना चाहिए?? एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”अविनाश भाई दिमाग तो है… बेहतरीन गेम से कहीं जीत न जाए.”